बिहारः वैशाली में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर गुल हुई बिजली, महागठबंधन के उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को लेकर विवाद शुरू हो गया है. विपक्षी दलों का आरोप है कि स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.

पटनाः लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले ईवीएम को लेकर विवाद शुरू हो चुका है. वोटों की गिनती से पहले विपक्षी दलों के नेता ईवीएम को लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि स्ट्रॉन्ग रूम में ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ की जा सकती है. इस तरह का दावा बिहार के हाजीपुर में किया गया. जहां ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर बिजली करीब डेढ़ घंटे तक गुल रही. बिजली गुल होने के बाद महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
बिजली गुल होने की खबर लगते ही महागठबंधन के प्रत्याशी शिवचंद्र राम भी मौके पर पहुंच गए. वहां पहुंचते ही उन्होंने फोन पर जिले के डीएम से इस बात की शिकायत की. शिकयत के बाद बाद बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई.
EVM को लेकर आरजेडी का ट्वीट
इस सीट से आरजेडी ने शिवचंद्र राम को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं एनडीए ने एलजेपी ने टिकट पर पशुपति कुमार पारस को चुनावी मैदान में उतारा है.
ईवीएम को लेकर जारी बवाल के बीच आरजेडी ने ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं से स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डटे रहने की अपील की है. आरजेडी ने कहा कि महागठबंधन के मजबूत सिपाही फर्जी एग्जिट पोल में ज्यादा ना फंसे. बस स्ट्रांग रूम की पूरी तरह रखवाली करें.
महागठबंधन के मज़बूत सिपाहियों से अपील है कि फ़र्ज़ी एग्जिट पोल में ज्यादा ना फँसे।बस स्ट्रांग रूम की पूरी तरह रखवाली करे। जब EVM खुलेगा तो गोदीमीडिया और BJP का चाल चेहरा चरित्र का अंदाज़ा लग जायेगा। ये पोल के मनोविज्ञान में आपको फंसा के अंदर ही अंदर बड़ा गेम खेलना चाहते है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) 20 May 2019
आरजेडी ने ट्वीट किया, ''महागठबंधन के मजबूत सिपाहियों से अपील है कि फर्जी एग्जिट पोल में ज्यादा ना फंसे. बस स्ट्रांग रूम की पूरी तरह रखवाली करे. जब EVM खुलेगा तो गोदीमीडिया और BJP का चाल चेहरा चरित्र का अंदाजा लग जाएगा. ये पोल के मनोविज्ञान में आपको फंसा के अंदर ही अंदर बड़ा गेम खेलना चाहते है.''
जो तड़ीपार जज को मरवा सकता है, अपने दल के उभरते नेता को मरवा सकता है, नकली एनकाउंटर करवा सकता है, फिरौती का धन्धा कर सकता है वो EVM नहीं बदलवा सकता?
चुनाव "अयोग्य" में कितनी जान, कितनी विश्वसनीयता है वो सब जानते हैं! — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) 20 May 2019
वहीं आरजेडी ने बिना नाम लिए अमित शाह और बीजेपी पर करारा हमला बोला है. ट्वीट कर आरजेडी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं. आरजेडी ने कहा है, ''चुनाव अयोग्य में कितनी जान, कितनी विश्वसनीयता है वो सब जानते हैं!''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























