बिहार: महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं, कांग्रेस की रंजीत रंजन के खिलाफ आरजेडी विधायक ने फूंका विरोध का बिगुल
दरअसल पिपरा से आरजेडी विधायक का कहना है कि रंजीत रंजन के पति पप्पू यादव ने मधेपुरा में महागठबंधन के कैंडिडेट के खिलाफ अपनी उम्मीदवारी दी है. आरजेडी ने कहा था कि वे अपनी उम्मीदवारी वापस लें लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए अब सुपौल की आरजेडी इकाई ने रंजीत रंजन का विरोध करने का फैसला किया है.

Lok Sabha Election 2019: महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब आरजेडी के पिपरा से विधायक यदुवंश प्रसाद यादव सहित आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन का विरोध करने का एलान किया है. कांग्रेस ने इस बार भी रंजीत रंजन को सुपौल लोकसभा सीट से टिकट दिया है.
विधायक यदुवंश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि चूंकि रंजीत रंजन के पति पप्पू यादव ने मधेपुरा में महागठबंधन के विरोध में अपनी उम्मीदवारी दी है. महागठबंधन की तरफ से इस बार शरद यादव मैदान में हैं. सुपौल की आरजेडी इकाई ने पप्पू यादव से अपना नामांकन वापस लेने कि बात कही थी लेकिन पप्पू यादव द्वारा नामांकन वापस नहीं लिया गया. इसके चलते सुपौल आरजेडी ने पप्पू यादव की पत्नी और सुपौल से कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन का विरोध करने का सख्त फैसला लिया है. पिपरा विधानसभा सीट सुपौल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

मालूम हो कि पूर्व में भी आरजेडी विधायक यदुवंश यादव की तरफ से रंजीत रंजन की उम्मीदवारी पर टिप्पणी के बाद पप्पू यादव और आरजेडी के बीच तल्खी बढ़ गयी थी. विरोध करने का ये फैसला गुरुवार को देर रात तक चली बैठक में लिया गया. आरजेडी के पिपरा विधायक यदुवंश प्रसाद यादव के नेतृत्व में गुरुवार को आरजेडी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी थी.
यदुवंश प्रसाद ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो रंजीत रंजन के खिलाफ गांव-गांव जाकर प्रचार भी करेगी. आरजेडी के इस फैसले से महागठबंधन को लेकर चर्चाओं का बाजार गरमा गया है. इस बाबत महागठबंधन के उम्मीदवार ने अपना पक्ष पेश नहीं किया है.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























