बिहार: काराकाट और उजियारपुर दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे उपेंद्र कुशवाहा, सर्वे में एक सीट पर जीत की संभावना
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट से चुनाव जीता था. लेकिन इस बार वे काराकाट के अलावे उजियारपुर से भी चुनाव लड़ेंगे. उजियारपुर सीट पर उनका मुकाबला बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय से होगा.

Lok Sabha Election 2019: एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने वाले ने उपेंद्र कुशवाहा ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान किया. इस बार कुशवाहा दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. काराकाट और उजियारपुर इन दोनों सीटों से उन्होंने चुनाव लड़ने का एलान किया है. बता दें कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के तहत कुशवाहा को पांच सीटें मिली थीं.
कुशवाहा के अलावे पश्चिमी चंपारण से डॉ बृजेश कुमार कुशवाहा और पूर्वी चंपारण से आकाश कुमार सिंह चुनाव लड़ेंगे. जमुई सीट से पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई थी. इस सीट से भूदेव चौधरी चुनावी मैदान में हैं. वे नामांकन दाखिल कर चुके हैं. जमुई सीट पर भूदेव चौधरी का मुकाबला एलजेपी के चिराग पासवान से होना है.
RLSP के उम्मीदवारों की सूची
पश्चिमी चंपारण- डॉ बृजेश कुमार कुशवाहा पूर्वी चंपारण- आकाश कुमार सिंह काराकाट- उपेंद्र कुशवाहा उजियारपुर- उपेन्द्र कुशवाहा जमुई- भूदेव चौधरी
एबीपी न्यूज़-नीलसन ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया है. सर्वे की मानें तो उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से एक बार फिर चुनाव जीतते दिखाई दे रहे हैं. साल 2014 में उन्होंने इसी सीट से चुनाव जीता. केंद्रीय मंत्री बने लेकिन बाद में उन्होंने एनडीए को छोड़ दिया और महागठबंधन में शामिल हो गए.
सर्वे के मुताबिक उजियारपुर सीट एनडीए के खाते में जा रही है. उजियारपुर सीट से बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय चुनावी मैदान में हैं और वे चुनाव जीत सकते हैं. बता दें कि नित्यानंद राय ने कुशवाहा को उजियारपुर से चुनाव लड़ने का चैलेंज दिया था.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























