झांसी: ड्यूटी के तनाव से परेशान सीआईएसएफ जवान ने पत्नी और बच्चों की हत्या की
पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें ड्यूटी के तनाव एवं परेशानी के चलते परिवार सहित आत्महत्या करने की बात लिखी है.

झांसी: परीछा ताप विद्युत संयंत्र में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने आज अपने दो मासूम बच्चों और पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे की वजहों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें ड्यूटी के तनाव एवं परेशानी के चलते परिवार सहित आत्महत्या करने की बात लिखी है.
जवान मौके से फरार है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से राजस्थान के दौसा निवासी तथा सीआईएसएफ जवान शेर सिंह गुर्जर के सरकारी आवास में आज सुबह पडोसियों ने देखा कि उसकी पत्नी गीता(30), पुत्र कान्हा (4), और पुत्री तनीषा (6) के शव चारपाई पर पडे हैं लेकिन शेर सिंह गायब हैं.
उन्होंने बताया कि इन तीनों को जहरीला पदार्थ देने के बाद धारदार हथियार से मार दिया गया था. घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें ड्यूटी में तनाव के चलते परिवार सहित सुसाइड की बात लिखी है. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार जवान की तलाश की जा रही है.
Source: IOCL























