मेरठ मेडिकल कॉलेज की अमानवीयता: तेजाब पीड़िता शबनम का नहीं किया इलाज, महिला आयोग ने शुरू कराई जांच
राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम ने इस मामले में मेरठ मेडिकल कॉलेज के खिलाफ जांच शुरू कराई है. शबनम को बुलंदशहर के जिला अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए मेरठ के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.

मेरठ: बुलंदशहर में एसिड अटैक से पीड़ित शबनम रानी को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती न करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम ने इस मामले में मेरठ मेडिकल कॉलेज के खिलाफ जांच शुरू कराई है. शबनम को बुलंदशहर के जिला अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए मेरठ के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. विमला बाथम ने शबनम से मुलाकात कर उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.
विमला बोली- जांच होगी और कार्रवाई भी
राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम ने कहा है कि अगर शबनम के साथ ऐसा हुआ है तो यह बेहद अमानवीय है. मेडिकल कॉलेज के स्टाफ की इस संवेदनहीनता की वह जांच शुरू करा रही है और जांच के बाद कार्रवाई भी की जायेगी. फिलहाल शबनम के इलाज के लिए बेहतर डॉक्टर तैनात किये गये हैं और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ की ड्यूटी भी लगाई गयी है. हम पूरी तरह शबनम के साथ है और उन्हें न्याय दिलाने में हर संभव मदद करेंगे.

ईएमओ का खुलासा- शबनम ने किया था भर्ती होने से इंकार
मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. अजीत चौधरी ने बताया कि शबनम रानी इलाज के लिए यहां आयी थी और उन्हें अटेन्ड भी किया गया था. उनके बच्चे छोटे हैं और उनकी देखरेख की उनको फिक्र थी इसीलिए उन्होंने यहां भर्ती होने से इंकार कर दिया था. उनकी अटेन्डेन्ट स्लिप पर उनका रिफ्यूजल अंकित है. हम जांच के लिए तैयार हैं.
तीन तलाक और हलाला पीड़िता शबनम पर हुआ था एसिड अटैक
दिल्ली की निवासी शबनम रानी की शादी बुलंदशहर के जौलीगढ़ गांव में हुई थी. उसके पति ने उसे तीन तलाक दिया और फिर उसका हलाला कराया. शबनम इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रही है. 13 सितंबर की सुबह उसके ऊपर तेजाब फेंककर उसे खत्म करने की कोशिश की गई. हमले के बाद शबनम को बुलंदशहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से शाम को तबीयत बिगड़ने पर उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया. आरोप है कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में उसके साथ संवेदनहीनता की गई और उसे भर्ती करके इलाज भी नहीं दिया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























