ग्रेटर नोएडा: छत का प्लास्टर गिरने से बच्चा घायल, बिल्डर सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज
गौतमबुद्ध नगर की एक सोसायटी में एक कमरे की छत का प्लास्टर गिरने से नौ साल का बच्चा घायल हो गया. पुलिस ने हाउसिंग सोसायटी के प्रोजेक्ट मैनेजर मधुसूदन कुमार सिंह, आदित्य अग्रवाल तथा हरबंस राय को गिरफ्तार किया है.

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की थाना बिसरख पुलिस ने फ्लैट की छत का प्लास्टर गिरने से बच्चे के घायल होने के सिलसिले में तीन लोग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि घटना बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित एक हाउसिंग सोसायटी की है. फ्लैट मालिक का आरोप है कि घटिया निर्माण की वजह से फ्लैट की छत से कंक्रीट का हिस्सा गिरा है.
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बृहस्पतिवार को बताया कि उक्स हाउसिंग सोसायटी की 19वीं मंजिल निवासी सिद्धार्थ जयसवाल के फ्लैट के एक कमरे की छत का प्लास्टर बुधवार को गिर गया, जिससे उनका नौ साल का बच्चा घायल हो गया. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में जायसवाल की ओर से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिल्डर सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
डीसीपी ने बताया कि घटना की जांच के बाद तीन लोग, हाउसिंग सोसायटी के प्रोजेक्ट मैनेजर मधुसूदन कुमार सिंह, आदित्य अग्रवाल तथा हरबंस राय को गिरफ्तार किया है. बिल्डर के खिलाफ सोसायटी के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है.
Uttar Pradesh टिड्डी दलों के हमले से निपटने के लिये हर जिले में नोडल अफसर तैनात, बनाये गये कंट्रोल रूम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















