बाराबंकी: छेड़छाड़ का विरोध करने पर अनुसूचित जाति की लड़की की हत्या, SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज
आरोप के मुताबिक हैवानियत करने वाला पड़ोसी गांव का ही एक लड़का है. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल आईपीसी की धारा 304, 325 के अलावा एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लड़की का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक अनुसूचित जाति की युवती की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. घटना बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर की है जहां अपने जानवरों के लिए खेत से चारा लेने गयी युवती के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को इतनी बुरी तरह मारा-पीटा गया कि उसे हॉस्पिटल पहुंचाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी.
मृतक लड़की के परिवार वालों का दावा है कि युवने मरने से पहले अपने साथ हुई हैवानियत की आप बीती सुनाई थी. हैवानियत करने वाला पड़ोसी गांव का ही एक लड़का है. पुलिस ने इस मामले में फिलहाल आईपीसी की धारा 304, 325 के अलावा एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लड़की का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक लड़की की करीब एक माह पहले गोदभराई हुई थी. युवती के विवाह की तैयारियां परिवार में चल रही थी. मृतक युवती 12वीं पास थी व इस बार स्नातक करने की तैयारी कर रही थी. हादसे के बाद से परिवार समेत पूरा गांव सदमें में है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















