अपनी तस्वीर वाले फिल्म के पोस्टर पर गिरिराज सिंह ने कहा- मेरी अनुमति नहीं, न ही मेरी रूची
गिरिराज सिंह ने इस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसतरह की किसी चीज में उनकी रूची नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पोस्टर को बनाने वाले ने उनसे संपर्क नहीं किया.

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार मामला कुछ अलग था. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही थी जिसमें कहा जा रहा था कि गिरिराज सिंह पर एक फिल्म बन रही है. पोस्टर की शक्ल में बकायदा एक तस्वीर भी सामने आई और जिस पर फिल्म का टाइटल भी था.
सोशल मीडिया पर शेयर हो रही इस पोस्टर का टाइटल ‘हां मैं गिरिराज हूं’ दिख रहा है. जाहिर है कि इसको लेकर चर्चा भी शुरू हो गई. सवाल होने लगा कि क्या वाकई बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर कोई फिल्म बन रही है? लेकिन अब खुद गिरिराज सिंह ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह के किसी भी चीज में उनकी रूची नहीं है. गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’ इस पोस्टर को बनाने वाले ने न हमसे कोई संपर्क किया है,न मेरी अनुमति है और न इस तरह के किसी भी चीज़ में मेरी रुचि है. इसलिए आग्रह है ऐसे पोस्टर न बनाएं.’’
इस पोस्टर को बनाने वाले ने न हमसे कोई संपर्क किया है,न मेरी अनुमति है और न इस तरह के किसी भी चीज़ में मेरी रुचि है। इसलिए आग्रह है ऐसे पोस्टर न बनाएँ। pic.twitter.com/ERLSYMvgAZ
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 13, 2019
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में गिरिराज सिंह सुर्खियों में रहे. मुद्दा बिहार की राजधानी पटना में हुआ जलजमाव रहा. इसको लेकर गिरिराज सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमले किए. उन्होंने नीतीश कुमार को निशाने पर लेने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया. उन्होंने नीतीश कुमार की तरफ से पटना की हालत के लिए प्रकृति को दोष दिए जाने वाले बयान को सिरे से नकार दिया था. उन्होंने कहा था कि सरकार की नाकामी की वजह से पटना की ये हालत हुई.
इतना ही नहीं गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया था कि अगर ताली सरदार को तो गाली भी सरदार को. उनके इस हमले से जेडीयू भी हिल गई और कहा कि अमित शाह को गिरिराज सिंह को काबू में रखना चाहिए. जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा था कि गिरिराज सिंह के बयान तो बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान से भी तीखे हैं.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















