दूसरों की पीठ पर सवार होकर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस: अरुण जेटली

नई दिल्लीः वाराणसी में आयोजित व्यापारी सम्मलेन में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आज कांग्रेस दूसरों की पीठ पर सवार होकर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. जेटली यहां बीजेपी की तरफ से आयोजित व्यापारी सम्मलेन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान अरुण जेटली के साथ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सांसद सतपाल सिंह मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में अरुण जेटली ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अरुण जेटली ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कांग्रेस दूसरों की पीठ पर सवार होकर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. जेटली ने कहा कि बीजेपी को वोट नहीं देने वाले भी आज बीजेपी का झंडा लिए आगे खड़े हैं. एक ऐसा वर्ग जो बीजेपी को वोट नहीं देता था आज वह मोदी जी के साथ गांव-गांव में आ गया और बीजेपी का झंडा लिए आगे खड़ा है. यह केवल यहां नहीं हुआ बल्कि महाराष्ट्र के चुनाव में जहां स्लम इलाकों में कांग्रेस जीत जाती थी वहां 47 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत गयी. जो वर्ग एक समय कांग्रेस को वोट दे रहा था वह आज बीजेपी के साथ है.
आज मैं दोपहर को विदेश से लौटा तो वहां में वेब साईट पर पढ़ता था कि विवाद हो रहा है कि कुछ अलगाववादियों ने किसी विश्वविद्यालय में देश के खिलाफ नारे लगा दिया. आज से 20 साल पुरानी कांग्रेस जिसमे नेहरु जी, इंदिरा गांधी जी थे के समय कि कांग्रेस उन अलगावादियों के और मार्क्सवादियों के हक़ में यह जाकर रैली करने लगे. नाकि वह बड़े नेता होते तो कभी ऐसे भूल करते और एक प्रकार से देश को एक रखना है वह सभी कि जिम्मेवारी भारतीय जनता पार्टी के जिम्मे आ गई हो. आज देश एक रहे वह भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ा हुआ है और देश कमजोर हो जाए वह उनके साथ जुड़ गया है.
आर्थिक विकास दर के आकड़ो पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कल आर्थिक डेटा आया तो सभी का सर फक्र से ऊंचा हो जाना चाहिए था लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ताओं का मैं बयान पढ़ रहा था जैसे क्या मुसीबत आ गई हो, देश क्यों आगे बढ़ रहा है. भारत के टुकड़े-टुकड़े होने हैं तो उनके हक में नारे लगाओ और देश के आंकड़ो में वृद्धि हो रही है तो, इन आंकड़ो में कुछ गड़बड़ होगी देश तो आगे नहीं बढना चाहिए. विमुद्रीकरण पर आम आदमी आगे आया है जो कांग्रेस को वोट देता था.
आज कांग्रेस चाहता है कि वामपंथी हमें बंगाल में थोड़ी सीट दे. कांग्रेस पर तंज कसते हुए अरुण जेटली ने कहा कि आज कांग्रेस चाहता है कि वामपंती उसे बंगाल में थोड़ी सीट दे दें. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में थोड़ी सीट दे दें, तमिलनाडु में डीएमके थोड़ी सी सीट दे, और किसी और कि पीठ पर सवार होकर कहीं 5 तो कहीं 10 सीट मिल जाए. ऐसे में उत्तर प्रदेश की सच में चिंता होती है कि अखिलेश यादव के अभियान को देख लें कि सबसे बड़ी सफलता रहा कि पांच साल में गुंडाराज, परिवार का राज रहा, अपराधियों को दुबारा सीट दे दी, केवल एक वर्ग को आगे बढ़ा देना बाकि वर्गो को अलग कर देना या सब करने के बाद उनसे पूछो कि उनका एचीवमेंट क्या है तो एक हाइवे जो अधूरा बना है.
अरुण जेटली ने मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की एक एक सीट इस क्षेत्र से हम लोग जिताएं. अरुण जेटली ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा एक ऐसा मॉडल बनाया गया जिसमें उनका चुनाव निकल गया और उन्होंने सरकार भी अपने तरीके से चलायी. केवल मुझे 2 वोट चाहिए मुझे तीसरे वोट कि जरुरत नहीं है यह प्रयोग था जो बिहार से शुरू हुआ. यही कारण है कि देश के कई भाग आगे बढ़ गए और वह प्रयोग इस भाग को पीछे रखा. इस बार इस प्रयोग को हराना है. केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी लोगों से अपील करते हुए कहा की इस क्षेत्र से प्रधानमंत्री का नाम जुडा हुआ है इसलिए एक एक सीट इस क्षेत्र से हम लोगों को जिताया जाए जिससे वाकई में उत्तर प्रदेश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























