कानपुर के इस गांव में रुकेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, आने से पहले बदली जा रही सूरत
जिस दलित परिवार के घर पर सीएम ठहरेंगे वो परिवार भी बहुत खुश है. ग्रामीणों में इस बात की खुशी है कि डिप्टी सीएम आएंगे तो गांव को कुछ न कुछ नई सौगात देकर जाएंगे.

कानपुर : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक दलित महिला के घर पर खाना खाएंगे और रात को आराम करेंगे. गांव में जिला प्रशासन के आलाधिकारी डेरा डाले हुए हैं. पूरे गांव में रंग रोगन,खड़ंजा और पैचवर्क का काम चल रहा है. इतना ही नहीं 40 राज मिस्त्री दिन-रात काम करके गांव में शौचालय बनाने के काम में जुटे हैं. वहीं जिस दलित परिवार के घर पर सीएम ठहरेंगे वो परिवार भी बहुत खुश है. ग्रामीणों में इस बात की खुशी है कि डिप्टी सीएम आएंगे तो गांव को कुछ न कुछ नई सौगात देकर जाएंगे.

छून्नी देवी के घर खाना खाएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दरसल अकबर लोकसभा के सांसद देवेन्द्र सिंह अधिकारियों के साथ छांजा गांव आए थे. उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर छून्नी देवी समेत कई परिवारों के घरों का निरिक्षण किया था. जिसमें सांसद ने छून्नी देवी के घर को चुना था, छून्नी देवी के घर का आंगन काफी बड़ा है जिसमें 30 से 35 लोग बैठकर खाना खा सकते हैं.

सीएम को परोसा जाएगा रोटी,दाल,चावल,करेला और कढ़ी जब छून्नी देवी को पता चला कि डिप्टी सीएम उनके घर पर खाना खाएंगे और रात ठहरेंगे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. छून्नी देवी का कहना है कि उप-मुख्यमंत्री हमारे घर आ रहे यह हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. छून्नी देवी का कहना है कि उनको रोटी,दाल,चावल,करेला और कढ़ी खिलाएंगे. हमें यही आशा है कि सीएम हमारे लिए और हमारे गांव के लिए कुछ करके जाएंगे. प्रशासन ने हमारे घर पर समर्सेबल और बिजली की व्यवस्था की है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























