इलाहाबाद: योगी के कैबिनेट मंत्री के विरोध को लेकर आपस में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी कार्यकर्ता
पुलिस ने हंगामा करने वाले कांग्रेस-बीजेपी और एसपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. इस हंगामे के चलते मंत्री सुरेश खन्ना को कुंभ की तैयारियों को लेकर होने वाली बैठक सर्किट हाउस से स्थगित कर पुलिस लाइंस में करनी पड़ी.

इलाहाबाद: इलाहाबाद में आज यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का विरोध करने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों पार्टियों के कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में हाथापाई की और एक दूसरे पर हाथ छोड़े. इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन करते आमने-सामने देर तक नारेबाजी भी की.

कांग्रेसियों के समर्थन में कुछ देर बाद समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी सर्किट हाउस पहुंच गए तो माहौल बिगड़ गया. पुलिस ने हंगामा करने वाले कांग्रेस-बीजेपी और एसपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. इस हंगामे के चलते मंत्री सुरेश खन्ना को कुंभ की तैयारियों को लेकर होने वाली बैठक सर्किट हाउस से स्थगित कर पुलिस लाइंस में करनी पड़ी. हंगामे के चलते सर्किट हाउस में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.
योगी सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना कुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को इलाहाबाद आए थे. दिन भर अखाड़ों का निरीक्षण और साधू संतों से मुलाक़ात के बाद उन्हें शाम चार बजे से सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेनी थी. बैठक शुरू होने से पहले उनका काफिला जैसे ही सर्किट हाउस पहुंचा, वहां कांग्रेस के दर्जन भर कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे.

कांग्रेस कार्यकर्ता शहर की समस्याओं को लेकर नगर विकास मंत्री का विरोध करना चाहते थे. इस बीच वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी और योगी के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी होने पर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और आपस में हाथापाई करने लगे. बाद में माहौल खराब होने लगा तो पुलिस ने लाठियां पटककर सभी को हटाया और तीनों पार्टियों के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
Source: IOCL





















