शामली: 11वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान प्रियांशु के रूप में हुई है जो कि कांधला के नेशनल इंटर कॉलेज का छात्र था. उसे हिंदू इंटर कॉलेज के पास गोली मारी गई. घटनास्थल पर भीड़ जुटती देखकर हमलवार मौके से फरार हो गए लेकिन हत्या में प्रयोग तमंचा जल्दबाजी में वहीं गिर गया. छात्र को तुरंत एक निजी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शामली: उत्तर प्रदेश सरकार के अपराध पर लगाम लगाने की सारी कवायद फेल होती नजर आ रही है. ताजा मामला शामली का है मंगलवार सुबह बाइक सवार हमलावरों ने स्कूल जा रहे 11वीं कक्षा के छात्र की गोलीमार कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
मृतक की पहचान प्रियांशु के रूप में हुई है जो कि कांधला के नेशनल इंटर कॉलेज का छात्र था. उसे हिंदू इंटर कॉलेज के पास गोली मारी गई. घटनास्थल पर भीड़ जुटती देखकर हमलवार मौके से फरार हो गए लेकिन हत्या में प्रयोग तमंचा जल्दबाजी में वहीं गिर गया. छात्र को तुरंत एक निजी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हत्या के बाद से कस्बे में सनसनी फैली हुई है, स्कूल के छात्रों में भी दहशत है. मृतक छात्र प्रियांशु पुत्र कंवर पाल निवासी डांगरोड जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है जो रोजाना की तरह कांधला के हिंदू इंटर कॉलेज जाने के लिए निकला था. जैसे ही वह कॉलेज के बाहर पहुंचा तो पहले से ही खड़े कॉलेज के 2 छात्र ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और उसके साथ कहासुनी करने लगे प्रियांशु ने दोनों छात्रों का विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी कनपट्टी पर तमंचा सटा गोली मार दी.
हत्या के मामले में ऊपर पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला के हिंदू इंटर कॉलेज की घटना है. जहां पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सभी आरोपी फरार हैं.
Source: IOCL






















