बीजेपी सांसद से ठगी की कोशिश, खुद को बैंक कर्मचारी बताकर मांगी पर्सनल जानकारी
भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल से ठगी की कोशिश हुई है. सांसद के फोन पर आए एक कॉल में उनसे एकाउंट नंबर, एटीएम नंबर और सीवीसी कोड पूछा गया. कॉलर ने बताया कि वह पार्लियामेंट की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से बोल रहा है. सांसद ने माजरा भांपकर जब सवाल करने शुरू किये तो फोन कट गया.

मेरठ: भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल से ठगी की कोशिश हुई है. सांसद के फोन पर आए एक कॉल में उनसे एकाउंट नंबर, एटीएम नंबर और सीवीसी कोड पूछा गया. कॉलर ने बताया कि वह पार्लियामेंट की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच से बोल रहा है. सांसद ने माजरा भांपकर जब सवाल करने शुरू किये तो फोन कट गया.
बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के पास गुरुवार शाम को अज्ञात नंबर से एक फोन आया. कॉलर ने बताया कि वह पार्लियामेंट की एसबीआई ब्रांच से बात कर रहा है. आपकी सैलरी जिस एकाउंट में आती है उसका नंबर वेरीफाई करा दीजिए. 4 मिनट 55 सेकेंड तक हुई बातचीत में कॉलर ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया और सांसद से उनके एटीएम कार्ड का नंबर पूछा. इसके अलावा यह भी कहा कि एटीएम कार्ड के पीछे की ओर लिखा सीवीसी कोड भी वेरीफाई कराना है.
सीवीसी कोड पूछने पर सांसद का माथा ठनका और उन्होंने खुद को बैंककर्मी बताने वाले कॉलर से सवाल करने शुरू कर दिये. सवाल होते ही कॉलर ने फोन काट दिया. इस संबध में सांसद के प्रतिनिधि हर्ष गोयल ने मेडीकल थाने में ठगी की कोशिश का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
मेडीकल थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि बातचीत में कॉलर ने अपना नाम राहुल शर्मा बताया है. मगर शुरूआती जांच में सामने आया है कि सिम की आईडी कोलकाता के नूर मलिक के नाम है. इस नंबर की लोकेशन बिहार के देवगढ़ में आई है. कॉलर किसी बैंक का कर्मचारी नहीं बल्कि इस तरह की कॉलिंग के जरिये ठगी करने वाले ठग हैं. इस केस में साइबर एक्सपर्ट की सेवाऐं ली जा रही हैं. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा.
Source: IOCL






















