एक्सप्लोरर
बिजनौर: मिठाई का डिब्बा लिए अंदर घुसे हमलावर और बसपा नेता को गोलियों से भूना
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश फरार हो गए. क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने कि अभी कोई दुश्मनी सामने नहीं आयी है. हत्यारों की तलाश के लिए टीमें बना दी गयी हैं.

बिजनौर: बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार को प्रॉपर्टी डीलर एवं बसपा विधानसभा प्रभारी हाजी एहसान और उनके भांजे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार हाजी एहसान (55) अपने भांजे शादाब (28) के साथ थाना नजीबाबाद में गुरुद्दारे के निकट स्थित एक परिसर में अपने प्रॉपर्टी कारोबार के कार्यालय में बैठे हुए थे कि दोपहर लगभग ढाई बजे परिसर के बाहर काले रंग की बाइक पर तीन लड़के आए. उन्होंने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति बाहर रुक गया और दो लड़के हाथ में मिठाई का डिब्बा लिए अंदर कार्यालय में घुस गए. उन्होंने हाजी एहसान से नाम पूछकर डिब्बे से पिस्तौल निकालकर उन पर गोलियां चला दीं. उनके भांजे शादाब ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उस पर भी गोलियां चला दीं. हमले में हाजी और शादाब दानों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश फरार हो गए. क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने कि अभी कोई दुश्मनी सामने नहीं आयी है. हत्यारों की तलाश के लिए टीमें बना दी गयी हैं.
अमेठी: बीजेपी कार्यकर्ता हत्याकांड, डीजीपी ने कहा हत्या के पीछे आपसी रंजिश
बाराबंकी शराब कांड: बढ़ा मौत का आंकड़ा, अब तक 14 लोगों की गई जान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL























