बिहार: कुशवाहा ने नीतीश पर फिर साधा निशाना, कहा- अपराधियों के मन में प्रशासन का डर नहीं
एनडीए के घटक दल में शामिल आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "बिहार में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं शासन, प्रशासन के लिए चुनौती जैसी हैं. राज्य में अपराधियों के मन से शासन के प्रति भय निकल गया है.''

हाजीपुर: केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता फैली है और अपराधियों के मन से शासन, प्रशासन के प्रति भय निकल गया है. हाजीपुर में पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी संजीव श्रीवास्तव की हत्या के बाद मंगलवार को पीड़ित परिवार से यहां मिलने पहुंचे कुशवाहा ने इस घटना की निंदा करते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
#हाजीपुर में #रालोसपा नेता संजीव कुमार जी की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। DM और SP आवास से महज कुछ दूरी पर हत्या हुई है। अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी कर घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए । pic.twitter.com/hV1Nn5iXdU
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) September 4, 2018
एनडीए के घटक दल में शामिल आरएलएसपी के अध्यक्ष ने कहा, "बिहार में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं शासन, प्रशासन के लिए चुनौती जैसी हैं. राज्य में अपराधियों के मन से शासन के प्रति भय निकल गया है. ऐसे मामलों में मुख्यमंत्री को भी संज्ञान लेना चाहिए."
वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र में रविवार को अपराधियों ने नगर परिषद के पूर्व वार्ड प्रत्याशी संजीव कुमार श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गौरतलब है कि इसके पहले भी कुशवाहा बिहार की कानून एवं व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















