बिहार: CRPF के शहीद जवान को पटना में राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि
CRPF के शहीद जवान को पटना में राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई.इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.

पटना: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद जवान राजीव कुमार शर्मा को आज पटना एयरपोर्ट पर राजकीय पुलिस सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में आतंकियों से मुठभेड़ में वैशाली जिले के रसूलपुर गांव के निवासी सीआरपीएफ के वीर जवान राजीव शर्मा के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा. मुख्यमंत्री ने वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
नीतीश कुमार ने कहा कि शहीद जवान का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा. सीआरपीएफ के शहीद जवान का नाम राजीव शर्मा है जो कि बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले थे. उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद से रसूलपुर गांव में मातम पसरा हुआ है. आज सैनिक विमान से शहीद का शव पटना लाया गया.
एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. सीआरपीएफ के आईजी राज कुमार, पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि , पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा के साथ कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. वही सीआरपीएफ के आईजी राज कुमार ने कहा कि हमारे सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा आतंकी हमले में शहीद हुए हैं और उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव वैशाली जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
कल पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होगे योगी आदित्यनाथ, कोरोना से लड़ाई को बताया वजह
ICMR के पूर्व महानिदेशक की जबानी जानिए- कोरोना वायरस की दवाई कब बनेगी?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















