मोदी हलफनामा दें कि वो चुनाव बाद 23 विपक्षी पार्टियों से मदद नहीं लेंगे जिन्हें चोर कहा है- तेजस्वी
तेजस्वी यादव विपक्ष के वैसे नेताओं में से एक हैं जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से धरना स्थल पर मुलाकात की और जनसभा को संबोधित किया.

कोलकाता: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक हलफनामे पर यह वादा करते हुए हस्ताक्षर करना चाहिए कि लोकसभा चुनाव के बाद वह सरकार बनाने के लिए उन 23 विपक्षी पार्टियों से मदद नहीं लेंगे जिन्हें उन्होंने भ्रष्ट और चोर करार दिया है.
तेजस्वी यादव विपक्ष के वैसे नेताओं में से एक हैं जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से धरना स्थल पर मुलाकात की और जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले यादव 19 जनवरी को बनर्जी की ओर से आयोजित विपक्ष की रैली में भी हिस्सा ले चुके हैं.
बिहार: EVM से होगा पंचायत उपचुनाव, मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ फैसला
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों की तुलना 'चोरों के एक झुंड' से की थी और इन सभी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होकर देश का धन लूटने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, ''आज बीजेपी के सभी नेता कह रहे हैं कि विपक्षी पार्टियों का संघीय मोर्चा बनाने के लिए चोरों का एक झुंड साथ आया है. मैं मोदीजी, अरुण जेटलीजी, अमित शाह जी और रवि शंकर प्रसाद जी से आग्रह करूंगा कि वह 23 विपक्षी पार्टियों में से किसी के साथ भी सरकार बनाने के लिए मदद नहीं लेंगे.''
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























