बिहार: नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा को दी चुनौती, कहा- जहां से चुनाव लड़ेंगे वहीं से हराऊंगा
कुछ दिन पहले नागमणि ने आरएलएसपी से त्यागपत्र दे दिया था. आरएलएसपी के महासचिव सत्यानंद प्रसाद दांगी ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से उपेंद्र कुशवाहा के साथ है.

पटना: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही अब राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष उपेंन्द्र कुशवाहा को चुनौती देते हुए कहा कि वे (कुशवाहा) जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहीं से वे भी चुनाव लड़ेंगे और शिकस्त देंगे. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरएलएसपी के आधे से अधिक नेता और कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा देने वाले हैं.
नागमणि ने कुशवाहा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "उपेंद्र कुशवाहा में हिम्मत है तो काराकाट से लड़ें. कुशवाहा का नेता बनते हैं. पहले भी बकरी था, मैंने बाघ का खाल पहनाकर शेर बनाया था. मेरे बिना फिर बकरी बन गया. मेरी घोषणा है कि उपेंद्र कुशवाहा जहां से लड़ेगा मैं वहीं से उसे शिकस्त दूंगा."
साल 2014 के चुनाव में कुशवाहा काराकाट सीट से विजयी हुए थे. नागमणि पहले रालोसपा के कार्यकारी अध्यक्ष थे. कुछ दिन पहले उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था. आरएलएसपी के महासचिव सत्यानंद प्रसाद दांगी ने कहा कि आरएलएसपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. आरएलएसपी की तोड़ने की बहुत कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसे लोगों को सफलता नहीं मिलने वाली. उन्होंने कहा कि आरएलएसपी पूरी तरह उपेंद्र कुशवाहा के साथ है. उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में थी, बाद में वह महागठबंधन में शामिल हो गई.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















