अमित शाह ने नरेंद्र मोदी मॉडल की तारीफ की, नीतीश कुमार के विकास कार्यों का नहीं किया जिक्र
अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरेद्र मोदी के काम को गिनाया था. बिहार में हुए विकास के कार्यों के बारे में कोई जिक्र नहीं किया.

पटना: गुरुवार की शाम डिनर टेबल पर बिहार सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच बिहार को लेकर जमकर बात हुई. सबसे पहले अमित शाह ने चारा घोटाले के बारे में कुछ सवाल पूछे जिसपर विस्तार से नीतीश के कैबिनेट मंत्री ललन सिंह और विजेंद्र यादव ने बताया. बीच बीच में डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी बताते रहे.
अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरेद्र मोदी के काम को गिनाया था. बिहार में हुए विकास के कार्यों के बारे में कोई जिक्र नहीं किया. इस सवाल पर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ही तारीफ करते हैं. बिहार के नेता नीतीश कुमार के विकास के बारे में अमित शाह के नहीं कुछ कहने पर उन्होंने सीधे तो कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों में अपनी नाराजगी जता दी. अमित शाह ने कल बिहार को दिए जाए रहे पैसे का जिक्र किया लेकिन बिहार के कामों को नज़रंदाज़ कर दिया. अमित शाह ने नरेंद्र मोदी मॉडल की तारीफ की तो डिनर पर जेडीयू नेताओं ने नीतीश मॉडल का गुणगान अमित शाह के सामने किया.
इस दौरान बिजली पर भी चर्चा हुई. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने बताया की बिहार पहला राज्य है जहां बिजली घर-घर पहुंचाने की शुरुआत की. बिजली पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि कैसे ऊर्जा मंत्री रहे पीयूष गोयल ने बिहार में टीम भेजकर बिजली क्षेत्र में बिहार की तर्ज़ पर केंद्र काम करने के लिए जानकारी ली. लोक शिकायत निवारण कानून के बारे में जब सीएम नीतीश कुमार ने बताया तो अमित शाह ने पूछा कि क्या इस कानून से मुकदमा कम हुआ है?
नीतीश ने आंकड़े गिनाए और बताया कि इससे आम लोगों को कितना फायदा हुआ है. फिर बात बोध गया में हुए ब्लास्ट पर आई तो अमित शाह ने बताया कि कैसे दलाई लामा का चयन होता है. अमित शाह ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरेद्र मोदी के काम को गिनाया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























