एक्सप्लोरर
अलीगढ़: तिरंगा यात्रा निकालने वाले छात्र नेता को AMU ने जारी किया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब
एएमयू के प्रॉक्टर मोहसिन खान ने बिना अनुमति के तिरंगा यात्रा निकालने पर दो छात्र अजय सिंह एवं सोनवीर सिंह को नोटिस भेजा है. उनसे 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है अन्यथा कार्यवाही करने की बात कही है. अजय सिंह बीजेपी बरौली से विधायक दलबीर सिंह के नाती हैं.

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र नेता ठाकुर अजय सिंह ने अपने साथियों के साथ गणतंत्र दिवस की तैयारियों के साथ तिरंगा रैली का आयोजन किया. इस तिरंगा रैली में कैंपस के कुछ छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और इंजीनिरिंग फैकल्टी से लेकर बाबे सय्यद तक वंदेमातरम, भारत माता की जय के नारे गूंजते हुए सुनाई दिये. अब तिरंगा यात्रा निकालने पर अगवानी कर रहे दो छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रॉक्टर मोहसिन खान ने बिना अनुमति के तिरंगा यात्रा निकालने पर दो छात्र अजय सिंह एवं सोनवीर सिंह को नोटिस भेजा है. उनसे 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है अन्यथा कार्यवाही करने की बात कही है. अजय सिंह बीजेपी बरौली से विधायक दलबीर सिंह के नाती हैं. नोटिस में दोनों छात्रों पर अन्य छात्रों को मिस गाइड करने का भी कहा गया है. AMU पीआरओ उमर पीरजादा ने कहा की AMU अपने नियमों के साथ समझौता नहीं करती. इसलिए उल्लंघन करने पर उचित कार्यवाही की गई है. नोटिस दिए जाने पर अजय ने कहा की हम को नोटिस जारी किया गया है जिसमें लिखा है की हमने छात्रों को मिस गाइड किया है. हम इतने सीनियर छात्रों को कैसे मिस गाइड कर सकते हैं. उनको नोटिस देने से पहले समझना चाहिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























