Monsoon Update: इस साल समय से पहले मानसून देगा दस्तक, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग की मानें तो इस साल देश में 15 मई को मानसून दस्तक दे सकता है. वहीं 15 और 16 मई को दक्षिण अंडमान सागर में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने की संभावना है.
Monsoon Update: देशवासियों को जल्द ही भीषम गर्मी (Scorching Heat) से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग (Indian Meterological Department) के मानें तो इस साल देश में 15 मई को मानसून दस्तक दे सकता है. देश में इस साल दक्षिण पश्चिमी मानसून समय से पहले आने की उम्मीद है. जिसके कारण अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में पहली मौसमी बारिश 15 मई को होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग ने इस साल संभावित मानसून के लेकर ये अहम जानकारी दी. मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून के 15 मई 2022 के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो विस्तारित पूर्वानुमानों में सतत रूप से समय से पूर्व मानसून आने की अनुकूल परिस्थितियां बनने और इसके केरल के ऊपर और फिर उत्तर की ओर बढ़ने के संकेत मिले हैं.
इस समय देश का अधिकांश हिस्सा प्रचंड गर्मी के प्रकोप को झेल रहा है. समय से पहले मानसून आने से देश के अधिकांश हिस्सों में लोगों को अवश्य इस गर्मी से राहत मिलेगी. जो पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी से बेहाल हैं. सामान्य स्थिति में केरल में मानसून का आगमन एक जून को होता है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान भी जतााया है. द्वीपसमूह में 14 से 16 मई के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 15 और 16 मई को दक्षिण अंडमान सागर में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः-
Jammu Kashmir: बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को ऑफिस में घुसकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
UP News: डीजी इंटेलिजेंस डीएस चौहान को मिला उत्तर प्रदेश के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















