मोदी विरोधियों के हाथ काटने की धमकी के बाद बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने बयान वापस लिया
नित्यानंद राय के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है, आरजेडी प्रवक्ता मनोज कुमार ने कहा ऐसे बयानों के बाद अगर प्रधानमंत्री चुप हैं तो मैं उन्हें भी शरीक ए गुनाह मानता हूं.

पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अपना विवादास्पद बयान वापस ले लिया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए नित्यानंद राय ने खेद जताते हुए बयान वापस ले लिया है. नित्यानंद राय ने कहा कि उन्होंने एक मुहावरे का प्रयोग किया था, जिसे गलत समझा गया.
तारीफ करते करते बहक गए नित्यानंद राय पीएम मोदी की तारीफ करते करते कल नित्यानंद राय इतना बहक गए कि पीएम मोदी का विरोध करने वालों के हाथ तक काटने की धमकी दे दी. नित्यानंद राय ने कहा, ''देश के गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है. इसलिए देश को सब चीजों से ऊपर उठकर उस पर स्वाभिमान होना चाहिए और उसकी कद्र करनी चाहिए. उसकी ओर उठने वाली उंगली और हाथ को या तो हम सब मिलकर तोड़ दें और जरूरत पड़े तो उस हाथ को काट दें.''
सफाई में क्या बोले नित्यानंद राय चौतरफा निंदा के बाद एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए नित्यानंद राय ने सफाई पेश की और अपना बयान वापस ले लिया. नित्यानंद ने कहा, ''मैंने ये बात मुहावरे के तौर पर कही थी, इसका संबंध गरीबी, भ्रष्टाचार, अत्याचार से था. लेकिन अगर किसी को बयान से आपत्ति है तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं.
लालू यादव ने की बयान की निंदा आरजेडी मुखिया लालू यादव ने नित्यानंद राय के बयान की आलोचना की है. पत्रकारों से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, "बीजेपी का प्रधानमंत्री ठूंठा प्रधानमंत्री है. बीजेपी की चारों तरफ से हवा निकल रही है और वापसी हो रही है. कमल का फूल मुर्झा गया. कैसे कैसे घटिया लोग राजनीति में घुसे हुए हैं.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























