'मेरा पूरा घर जलकर खाक हो गया, पता नहीं कब तक...', मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ित ने बयां किया दर्द
पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के अलावा जंगीपुर, मालदा और बीरभूम के कुछ हिस्सों में भी मंगलवार रात तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.

Murshidabad Violence: वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा और 24 परगना में हुई हिंसा में बड़ी संख्या में हिंदुओं को पलायन करना पड़ा है. पीड़ित अपना घर छोड़कर रिलीफ कैंप में रहने के लिए मजबूर हैं.
मुर्शिदाबाद के रहने वाले केशव मंडल को भी अपना घर छोड़कर मालदा के रिलीफ कैंप में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने बताया कि हम यहां शनिवार (12 अप्रैल, 2025) को आए थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान हमारे घर को आग लगा दी गई थी. अब हमें नहीं पता कि कब तक हालात सामान्य होंगे और कब हम अपने घर वापस जा पाएंगे. हमारे गांव के आस-पास के लोग भी अब यहां आकर रहने को मजबूर हैं.
चार जिलों में इंटरनेट सस्पेंड
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं. हालात इतने बिगड़े कि पुलिस को बीएसएफ की मदद लेनी पड़ी. केंद्र सरकार भी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. लोगों के बीच किसी तरह की अफवाह न फैले इसलिए मुर्शिदाबाद समेत चार जिलों में इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में 150 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
पश्चिम बंगाल के राज्य सचिवालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के साथ-साथ जंगीपुर, मालदा और बीरभूम के कुछ हिस्सों में भी मंगलवार (15 अप्रैल) रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.
'किसी भी कार्रवाई के लिए सुरक्षा बल तैयार'
बंगाल के राज्यपाल ने कहा, 'गृह मंत्रालय ने पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की है और किसी भी कार्रवाई के लिए सुरक्षा बल तैयार हैं. बीएसएफ की 9 कंपनियां वहां मौजूद हैं. राज्य पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है. केंद्रीय सुरक्षा बल संकट में फंसे लोगों को समय पर मदद पहुंचा रहे हैं. उपद्रवियों और उनके आकाओं को यह एहसास होना चाहिए कि यह एक बड़ी लड़ाई होगी. किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यह हिंसा और अन्याय के खिलाफ लड़ाई है.'
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















