मौसम विभाग का अनुमान, दिल्ली-यूपी समेत कल उत्तर भारत के कई इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 19 मई को उत्तर भारत में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है.

नई दिल्ली: देश में पिछले कुछ दिनों से मौसम करवट ले रहा है. कई इलाकों में बारिश की स्थिति बनी हुई है. अब मौसम विभाग का कहना है कि 19 मई को देश के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक 19 मई को उत्तर भारत में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. इसके साथ ही पंजाब, पूर्वी यूपी और उत्तरी राजस्थान में भी व्यापक बारिश की संभावना व्यक्त की है.
Fairly widespread to widespread rainfall likely over NW India with heavy to very heavy rainfall with extremely heavy falls at isolated places over Himachal, Haryana, Chandigarh, Delhi, west UP & heavy fall at isolated places over Punjab, east UP & north Rajasthan on 19th May: IMD
— ANI (@ANI) May 18, 2021
वहीं देश में चक्रवात ताउते के कारण तबाही देखने को मिली है. चक्रवात ताउते के कारण कई राज्यों में काफी नुकसान हुआ है. गुजरात में चक्रवात ताउते से जुड़ी घटनाओं में कम से कम सात लोगों की जान चली गई जबकि इसकी वजह से तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ, बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए. साथ ही कई घरों और सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है.
कमजोर पड़ा ताउते
मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात ताउते सोमवार की मध्यरात्रि में सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और उना के बीच गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है. यह गुजरात तट से ‘अत्यंत तीव्र चक्रवाती तूफान’ के रूप में गुजरा और धीरे-धीरे कमजोर पड़ गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















