India Weather Update: कहीं हीटवेव, कहीं भारी बारिश तो कहीं मानसून की शुरुआत का इशारा... देशभर में मौसम लेगा बड़ी करवट
India Weather Forecast: मौसम विभाग ने कहा कि 10 मई से पूर्वी भारत में हीटवेव शुरू होने का अनुमान है, 10-15 मई के बीच बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पूर्वी यूपी में लू की स्थिति बनी रहेगी.

Weather Update for India: भारतीय मौसम विभाग (IMD) की तरफ से देश के कई इलाकों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी की गई है तो वहीं कई इलाके ऐसे हैं जहां मूसलाधार बारिश को लेकर जानकारी दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार (10 मई) से पूर्वी भारत में हीटवेव शुरू होने का अनुमान है. 10 से 15 मई के बीच पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू की स्थिति रहेगी. इसके इलावा 10 से 13 मई के बीच पूर्वोत्तर भारत (अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड) में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.
आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग की तरफ से चेतनावनी दी गई है, जिसके मुताबिक 9 से 13 मई तक उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी.
दिल्ली NCR में भी बदलेगा मौसम
दिल्ली NCR में लोगों को बढ़ती गर्मी और तापमान से राहत मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में 9 से 12 मई तक आंशिक बादल, हल्की बारिश और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम सुहावना हो सकता है.
मानसून पर बनी हुई है नजर मौसम विभाग की नजर
देश में मानसून को लेकर भी मौसम विभाग नजर बनाए हुए हैं. मौसम विज्ञान को की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार (13 मई) के आसपास अंडमान सागर, निकोबार और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में प्रवेश कर सकता है.
मौसम विभाग ने दिए सुझाव
मौसम विभाग की तरफ से लोगों को बदलते मौसम की वजह से सुझाव भी दिए गए हैं. मौसम विभाग ने अपने सुझाव में कहा कि बढ़ते तापमान और गर्मी को देखते हुए लोग लू से बचने के लिए हल्के कपड़े पहनें, धूप से बचें और हाइड्रेटेड रहें. इसके इलावा आंधी-तूफान के दौरान पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद रखें.
इस दौरान किसान फसल और पशुधन की सुरक्षा के लिए भी सुझाव दिए गए हैं. मौसम विभाग ने कहा कि किसान फसल को बचाने के लिए समय पर सिंचाई, फसल को ढकने जैसे आवश्यक उपाय करें.
Source: IOCL
























