कोहरे का सितम: दिल्ली एयरपोर्ट पर 2 घंटे तक उड़ान नहीं भर पाया विमान, कई ट्रेनें भी रद्द
Weather Report: ठंड और कोहरे से ट्रेनों पर असर पड़ना शुरू हो गया है. कुछ साप्ताहिक रद्द तो कुछ नियमित चलने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है. कोहरे की वजह से दर्जनों ट्रेन देर से चल रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. दिल्ली वालों पर इस वक्त दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ सुबह की ठंड और दूसरी तरफ गंभीर प्रदूषण है. फॉग (कोहरे) की वजह से भी सुबह लोग सड़कों पर कम दिखे. इसका असर यातायात पर भी साफ देखा गया. सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर VISIBILITY (दृश्यता) जीरो थी. जिसकी वजह से करीब दो घंटे तक कोई भी विमान ने उड़ान नहीं भरी.
अधिकारी के मुताबिक, कम दृश्यता उड़ान आवश्यकताएं पूरी नहीं होने की वजह से उड़ानों की रवानगी को सुबह सात बजकर 15 मिनट पर दो घंटे के लिए रोका गया. प्रस्थान सेवा 9 बजकर 16 मिनट पर फिर से शुरू हो सकी. बिहार, यूपी और हरियाणा जाने-आने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.
कश्मीर की बात करें तो यहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड है. श्रीनगर और उसके आसपास सुबह तापमान माइनस 4 से माइनस 9 डिग्री तक पंहुच गया. झीलों में पानी जम चुका है. हर तरफ बर्फ ही बर्फ दिख रहा है. 
ठंडी हवाओं की रफ्तार कम होने के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर से मामूली राहत आज मिली है. कल से फिर पारा नीचे जाएगा और दिसम्बर के आखिर तक उम्मीद है कि उत्तर भारत के कुछ शहरों में यह शून्य के आसपास पहुंच जाएगा. यानि नए साल का स्वागत कड़ाके की सर्दी के साथ होगा.
मुजफ्फरनगर, लखनऊ, कानपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज भी सुबह 1 से 3 डिग्री के बीच न्यूनतम तापमान रहा. जबलपुर, मांडला, पंचमढ़ी और उमरिया सहित पूर्वी MP के कई इलाकों में तापमान 3 से 5 डिग्री के बीच रहा.
मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह हवाओं के चलने से ठंड बढ़ गई. राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर के असर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मंगलवार की सुबह से मौसम साफ है, ठंडी हवाएं चल रही हैं और धूप खिली है. ठंड के बढ़े असर के बीच खिली धूप राहत दे रही है. राज्य में खजुराहो सबसे ठंडा रहा, जहां का तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में धुंध और कोहरे का असर बना रहेगा.
बिहार बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से चल रही पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ गई है. इस बीच, मंगलवार को मौसम साफ है और सुबह से ही खिली हुई धूप निकली है.

बिहार के गया का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों में सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इस दौरान उत्तर-पछुआ हवा चलेगी जिससे कनकनी के बढ़ने की संभावना है. अगले कुछ दिनों के न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर आने के आसार नहीं हैं.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 9.2 डिग्री तथा पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सात ट्रेनें रद्द ठंड और कोहरे से ट्रेनों पर असर पड़ना शुरू हो गया है. कुछ साप्ताहिक रद्द तो कुछ नियमित चलने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई है. कोहरे की वजह से दर्जनों ट्रेन देर से चल रही है.
1. 12419 गोमती एक्सप्रेस: लखनऊ से दिल्ली आज रद्द रहेगी. वहीं कल आने वाली 12420 गोमती एक्सप्रेस दिल्ली से लखनऊ रद्द कर दी गई है.
2. 12523 NJP न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन आज रद्द कर दी गई है. 12524 जो कल न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली के लिए रवाना होती, उसे रद्द कर दी गई है.
3. 12397 और 12398 (Mahabodhi express) NDLS- GAYA और वापसी GAYA-NDLS भी 15 जनवरी 2019 तक हर मंगलवार को रद्द रहेगी.
4. 12393 और 12394 (नई दिल्ली-पटना और पटना-नई दिल्ली) संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 15 जनवरी 2019 तक हर गुरुवार को रद्द रहेगी.
5. 12561 और 12562 (नई दिल्ली-दरभंगा और दरभंगा-नई दिल्ली) स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 15 जनवरी 2019 तक हर शुक्रवार रद्द रहेगी.
6. 14211 और 14212 नई दिल्ली आगरा इंटरसिटी 15 जनवरी 2019 तक के लिए रद्द कर दी गई है.
7. 14323 और 14324 नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी 15 जनवरी 2019 तक के लिए रद्द कर दी गई है.
8. मुजफ्फरपुर से आनंद विहार आने वाले 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस आज रद्द है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















