West Bengal: ‘हमें TET की नियुक्ति चाहिए...', जब वेडिंग रिसेप्शन में दुल्हन ने की नारेबाजी, दंग रह गए मेहमान, देखें वीडियो
Kolkata News: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दुल्हन अपने वेडिंग रिसेप्शन में चार अन्य लोगों के साथ नारेबाजी करती दिख रही हैं. इसमें वो टीचर की नियुक्ति देने की मांग कर रही थीं.

TET Pass Job Eligible Bride: पश्चिम बंगाल में शादी के बाद आयोजित एक वेडिंग रिसेप्शन में आए मेहमान उस समय हैरान रह गए, जब दुल्हन ने शिक्षा पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण कर चुके सभी अभ्यार्थियों को पूर्वी बर्धमान जिले के प्राथमिक स्कूलों में नौकरी देने की मांग करते हुए नारेबाजी की.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन अपने वेडिंग रिसेप्शन में चार अन्य लोगों के साथ नारेबाजी कर रही है, ‘‘हमें नियुक्ति चाहिए, सभी वंचित उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलनी चाहिए.’’ उक्त दुल्हन ने कथित तौर पर 2014 में टेट परीक्षा पास की थी. उन्होंने दावा किया कि वह राज्य में टीचर की नौकरी चाहती है.
चार दोस्तों संग दूल्हन ने की नारेबाजी
मीडिया ने इस दुल्हन की पहचान पश्चिम बंगाल की रहने वाली 27 वर्षीय अभया दास के तौर पर की है. गुरुवार 11 मई को भातर में उनके ससुराल जाकर उनसे बात की थी. दास ने बताया कि यह वाकया 6 मई की शाम का है जब उसके चार टेट परीक्षा पास दोस्त वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने आए थे.
The story of the educated youth of West Bengal.
— Vishwajit 🇮🇳 (@MrBSaha07) May 11, 2023
Slogans, demanding jobs at the wedding party!
TET pass job eligible bride , job demand slogan against WB Govt at her marriage party.
Shame on you #Bengal CM....@SuvenduWB pic.twitter.com/CuudqDHWt0
दास ने बताया कि उन्होंने वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने आए मेहमानों से पूछा कि क्या वह भी सभी टेट अभ्यार्थियों को नौकरी देने की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. इसका जवाब उन्हें ‘निश्चित तौर पर’ पर मिला. इसके बाद चार दोस्तों के साथ उन्होंने नारेबाजी की.
'शिक्षक भर्ती में अनियमितता'
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ घटना राज्य में शिक्षक भर्ती की दयनीय अवस्था को उजागर करती है. बड़े पैमाने पर शिक्षक भर्ती में अनियमितता हुई है.’’ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि शादी के मौके का इस्तेमाल अपनी मांग रखने के लिए करने पर पार्टी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती, क्योंकि पूरा मामला अदालत में विचाराधीन है.
टॉप हेडलाइंस

