11A का चमत्कार! मौत का कुआं बने बोइंग 787 में 241 लोग, सिर्फ एक शख्स बचा पर कैसे? जानें
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में एक यात्री बच गया. प्लेन में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो चुकी है.

Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन ने गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद प्लेन क्रैश हो गया. इसमें सवाल 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई. विश्वास कुमार रमेश इकलौते ऐसे शख्स हैं, जो कि बच गए. वे प्लेन की सीट नंबर 11A पर बैठे हुए थे. हादसे के बाद विश्वास के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले. उन्होंने प्लेन क्रैश को लेकर प्रतिक्रिया भी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को हादसे वाली जगह पहुंचे. उन्होंने मौके का मुआयना करने के बाद अस्पताल का भी दौरा किया. पीएम मोदी विश्वास कुमार रमेश से मिले और बातचीत की. विश्वास का हादसे में बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है. एयर इंडिया का प्लेन जिस तरह से क्रैश हुआ, उसे देखकर यह कहना मुश्किल था कि कोई बच भी जाएगा, लेकिन रमेश जिंदा रहे. हालांकि वे गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हादसे में 241 लोगों की मौत, फिर कैसे बच गया एक शख्स
विश्वास कुमार रमेश एक ब्रिटिश नागरिक हैं और वे कुछ वक्त के लिए भारत आए थे. विश्वास ने बताया कि प्लेन क्रैश के बाद जब होश आया तो आसपास लाशें ही लाशें थी. प्लेन के कई टुकड़े बिखरे पड़े थे. विश्वास यह देखकर तुरंत भागे. रमेश सीट नंबर 11ए पर थे. यह एग्जिट के पास ही थी. उनका बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है.
एयर इंडिया ने हादसे से प्रभावित लोगों के लिए शुरू किया हेल्प सेंटर
एयर इंडिया ने गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और मित्रों की सहायता के लिए ‘मित्र एवं रिश्तेदार सहायता केंद्र’ स्थापित किया है. ये दिल्ली, मुंबई और गैटविक हवाई अड्डों पर स्थापित किए गए हैं. एयर इंडिया ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया है.
Source: IOCL





















