Viral Video: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने शेयर किया 2022 का सबसे मजेदार वीडियो, देखें क्या है खास
Viral News: महुआ मोइत्रा सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं. इसके साथ ही अपने तेजतर्रार भाषणों के लिए चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने संसद में भाषण दिया और देश के कई मुद्दों को उठाया.

Trending News: सोशल मीडिया पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) अक्सर सुर्ख़ियों में रहती है. अपने पालतू कुत्ते के साथ वे सोशल मीडिया पर आये दिन तस्वीरें साझा किया करती है. उनके प्रोफाइल को देख हर कोई समझ सकता है कि उन्हें अपने कुत्ते से कितना प्यार है. आमतौर पर देखा जाए तो हमारे आस पास बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें कुत्तों से बेहद प्यार होता है. इस प्यार को वे सोशल मीडिया पर भी जाहिर करते रहते हैं.
हाल ही में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने भी अपने कुत्ते हेनरी का एक प्यारा वीडियो शेयर किया है. जो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पालतू कुत्ता एक अजीब स्थिति में सोफे पर लेटा हुआ है. इस दौरान वीडियो में सांसद महुआ मोइत्रा अपने कुत्ते से पूछती है कि क्या चल रहा है ये सब. उनकी आवाज पर कुत्ता जल्दी से उठ जाता है. इस वीडियो को साझा करते हुए सांसद ने लिखा है कि यह 2022 का मेरा सबसे मजेदार वीडियो है.
My funniest video of 2022 pic.twitter.com/NODcsLdVoS
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) December 28, 2022
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो शेयर किए जाने के बाद से इसे 64,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, इसके साथ ही इस वीडियो को लगभग 1400 यूजर्स ने लाइक किया है. इसके साथ ही इस वीडियो को 84 रीट्वीट्स मिल चुके हैं.
इससे पहले भी शेयर किया था वीडियो
इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने पालतू कुत्ते के साथ वीडियो शेयर किया था. बीते 20 दिसंबर को पोस्ट किए गए एक वीडियो में वे अपने दोस्त से बातचीत करते दिख रही हैं.
The added joy of being able to spend time with my Henry .. pic.twitter.com/mQmuukITMp
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) December 20, 2022
कौन हैं महुआ मोइत्रा
महुआ मोइत्रा टीएमसी सांसद हैं. वे अपने तेजतर्रार भाषणों के लिए चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने संसद में भाषण दिया और देश के कई मुद्दों को उठाया. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था नीचे गिरने का आरोप लगाते हुए यहां तक कह डाला कि आखिर पप्पू कौन है. पिछले दिनों वे अपने बैग को लेकर चर्चा में थीं. इसके पहले एक मॉल में शॉपिंग के बाद बिल बनाने को लेकर मांगा गया मोबाइल नंबर नहीं देते की वजह से खबरों में आई थीं.
ये भी पढ़ें: Dalai Lama Bodh Gaya: बोध गया में जासूसी चीनी महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया, बौद्ध भिक्षु के वेष में थी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL