Viral: इस लड़के का टैलेंट देख सचिन तेंदुलकर भी हुए फैन, लड़के के साथ बनाया वीडियो
इस बार सचिन ने कोई क्रिकेट खिलाङी की नहीं, बल्कि एक ऐसे टेलेंटेङ लङके के साथ इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसे देख आप भी इस लड़के के टैलेंट को देख उसके फैन हो जाएंगे. जानिए कि ये लङका ऐसा क्या करता है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उसके फेन हो जाते है.

अक्सर हमें ऐसे टैलेंट देखने को मिल जाते हैं, जिन पर यकीन तक करना मुश्किल हो जाता है. इस टैलेंट को देखने के बाद आपको यही लगेगा, क्योंकि जिस रूबिक क्यूब को सॉल्व करने में ज्यादातर लोगों के पसीने छूट जाते हैं, उसे ये लड़का चुटकियों में सॉल्व कर देता है वो भी आंखें बंद करके. दरअसल इंस्टग्राम पर सचिन तेंदुलकर ने ऐसा ही एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें लड़का आंखे बंद कर कुछ ही सेकेंड में रूबिक क्यूब को सॉल्व कर देता है. वहीं इस वीडियो में सचिन कहते है कि “मैं यहां मोहम्मद अइमान कोली के साथ हूं. आप लोग जानते हैं ये क्या है ? रुबिक का क्यूब.” सचिन उस क्यूब को मिक्स करके कोली को देते हैं. कुछ सेकेंड बाद कोली फॉर्मूले को याद कर और आंख बंद करके उसे सॉल्व कर देते हैं. इस दौरान सचिन कहते हैं कि “अइमान कोली का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल है. हम सबको इस भारतीय पर गर्व है.”
देखिए इस वीडियो में कैसे अइमान कोली बिना देखे इस क्यूब को चुटकियों में सोल्व कर देता है.
View this post on Instagram
सचिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए इस टैलेंटेड लड़के की जमकर तारीफ की और कैपशन में लिखा कि “मिलिए इस युवा लड़के से, मैं इससे काफी ज्यादा आश्चर्यचकित हूं. जो काम हम देखकर नहीं कर सकते वो काम ये बिना देखे कर रहा है. इसका अगला चैलेंज मुझे यह सिखाना है का है, कि ये कैसे करते हैं.” आपको बता दें कि महज 17 सेकेंड में अइमान कोली ने इस क्यूब को सॉल्व कर दिया.
इसे भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले में गिरफ्तार होंगे सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक? | Uncut
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















