भारत में बनी 40 करोड़ की साड़ी का वायरल सच
पड़ताल में पता चला कि इस साड़ी का वजन करीब 8 किलो है और 36 कारीगरों ने मिलकर करीब एक साल की मेहनत के बाद इस साड़ी को तैयार किया. ये साड़ी विशेष ऑर्डर देकर तैयार करवाई गई थी.

नई दिल्ली: क्या आपने कभी 40 करोड़ की कोई साड़ी देखी है? सोशल मीडिया पर 40 करोड़ की साड़ी की चर्चा वायरल सच में हो रही है. व्हाट्सएप पर वायरल तस्वीर के जरिए दावा है कि भारत में 40 करोड़ की सबसे महंगी साड़ी तैयार हुई है. दरअसल देखने में ये साड़ी कांजीवरम की लगती है. वायरल साड़ी के पल्लू में एक पेंटिंग बनी हुई है. बॉर्डर पर भी कुछ कलाकृतियां बनाई गई हैं. इंटरनेट से मिली जानकारी के मुताबिक कांजीवरम की साड़ियां 25 हजार से शुरू होकर कई लाख तक जाती हैं लेकिन कहीं भी ऐसी किसी साड़ी की जानकारी नहीं मिल रही थी जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई हो.
इसके बाद एबीपी न्यूज़ ने साड़ी की तस्वीर को गूगल इमेज सर्च पर ढूंढा. ऐसा करते ही वायरल तस्वीर से जुड़ा एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में इस साड़ी को दुनिया की सबसे महंगी साड़ी कहते हुए कुछ विशेषताएं भी बताई गई थीं.
इस साड़ी का नाम विवाह पट्टू साड़ी है. इस साड़ी पर भारत के मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा की 11 पेटिंग्स को बनाया गया है. इस साड़ी में नवरत्न पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. यानि साड़ी की चमक बढ़ाने में हीरे, पन्ना, रूबी, टोपाज जैसे पत्थरों के साथ-साथ इस पर सोने और चांदी के धागों से कढाई की गई है.
वहीं पड़ताल में पता चला कि इस साड़ी का वजन करीब 8 किलो है और 36 कारीगरों ने मिलकर करीब एक साल की मेहनत के बाद इस साड़ी को तैयार किया. ये साड़ी विशेष ऑर्डर देकर तैयार करवाई गई थी. साड़ी की विशेषताओं में एक विशेषता ये भी बताई गई थी कि इसे सबसे महंगी साड़ी के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है. जब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट पर देखा गया तो पता चला कि इस साड़ी को वाकई दुनिया की सबसे महंगी साड़ी के तौर पर दर्ज किया गया है. लेकिन ऐसा अब से दस साल पहले साल 2008 में हुआ था.
ये साड़ी चेन्नई सिल्क ने तैयार की थी. इस साड़ी में 59 ग्राम सोने के साथ 3 कैरेट डायमंड और 120 मिलीग्राम प्लेटिनम इस्तेमाल हुआ है. लेकिन साड़ी की कीमत 40 करोड़ नही बल्कि 40 लाख रुपए है. हालांकि बड़ी ही आसानी से 40 लाख को 40 करोड़ बताकर सोशल मीडिया पर पेश कर दिया गया. इसलिए पड़ताल में भारत में बनी 40 करोड़ की साड़ी का दावा झूठा साबित हआ है.

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























