वायरल सच: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत का वायरल हो रहा ये वीडियो झूठा है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें उन्हें ये कहते हुए दिखाया जा रहा है कि अगर पानी से बिजली बना ली जाए तो वो पानी किसी काम का नहीं रहता.

नई दिल्ली: राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ है. 16 सेकेंड की वायरल वीडियो क्लिप में अशोक गहलोत ये कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि जब पानी से बिजली निकल ली जाती है तब वो पानी किसी काम नहीं रहता है. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया गहलोत को साइंटिस्ट गहलोत कह रहा है.
गहलोत ने वायरल वीडियो में कहते नज़र आ रहे हैं, "अध्यक्ष महोदय हर साल गंडक नदी में जो बाढ़ आती है उससे फसल को बहुत नुकसान पहुंचता है इसलिए हम प्रपोज करते हैं कि अगर वहां बांध बनाया जाए तो न सिर्फ बाढ़ को रोक सकते हैं बल्कि आस-पास के गांव में बिजली की समस्या को भी सुलझा सकते हैं."
वो आगे कहते हैं, "एक मिनट-एक मिनट बिजली की समस्या को सुलझाने में किसानों का नुकसान न करें, हमारा राज्य किसानों का राज्य है. वैसे ही उनके खेतों को साबुत पानी नहीं पहुंचता और जो पहुंचता है उसमें से भी आप बिजली निकाल लेंगे तो फसल क्या खाक होगी?"
उन्होंने आगे कहा कि मुंह क्या देख रहे हो? पानी में से कोई बिजली नहीं निकाली जानी चाहिए. ये बांध नहीं बनेगा. जय किसान-जय किसान. गहलोत कहते हैं कि ये बांध बना रहा है. उसपर बिजली घर बनाया जाएगा और ये पानी में से बिजली निकल ली जाएगी. पानी आपके खेतों में जाएगा तो पानी में बिजली निकलने जाएगी तो उसकी ताकत ही खत्म हो जाएगी तो आपके खेतों में पानी काम क्या आएगा?
दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके अशोक गहलोत का मानना है कि पानी से अगर बिजली बना ली जाए तो वो पानी किसी काम का नहीं रहता. अशोक गहलोत का ये 16 सेकेंड का वीडियो आंधी की तरह फेसबुक और वॉट्सऐप पर तहलका मचा रहा है.
ये वीडियो इस कदर सुर्खियों में रहा कि ट्विटर पर हैशटैग साइंटिस्ट गहलोत ट्रेंड कर रहा था. लेकिन सवाल ये है कि क्या पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने ऐसा बयान दिया है? सच के लिए एबीपी न्यूज़ ने अशोक गहलोत का पूरा बयान ढूंढने की कोशिश की. इस कोशिश को खुद अशोक गहलोत ने आसान कर दिया. अशोक गहलोत ने 16 सेकेंड के वायरल वीडियो की पूरी कहानी बताने वाला वीडियो शेयर किया हैय
ये रहा पूरा वीडियो
ये इनकी असलियत है और इनकी फितरत में है कि मुझ जैसे साधारण इंसान को भी #ScientistGehlot का दर्जा दे देते हैं। This is the original, which was edited.. pic.twitter.com/KGygG7RPMn
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 5, 2018
अशोक गहलोत ने पूरा वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, "ये इनकी असलियत है और इनकी फितरत में है कि मुझ जैसे साधारण इंसान को भी #ScientistGehlot का दर्जा दे देते हैं. असली वीडियो ये है जिससे छेड़छाड़ की गई थी." उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि बचपन में जब जनसंघ (आरएसएस) हुआ करता था तब भाखड़ा बांध बना था. यही जनसंघ वाले घूम-घूम कर प्रचार करते थे कि पंडित नेहरू का दिमाग खराब हुआ है, ये बांध बना रहा है उस पर बिजली घर बनाया जाएगा और पानी में से बिजली निकाल ली जाएगी. पानी आपके खेतों में जाएगा तो पानी में से बिजली निकाल ली जाएगी तो उसकी ताकत ही खत्म हो जाएगी. तो आपके खेतों में पानी काम क्या आएगा? तो ये वो लोग हैं जनसंघ वाले."
वायरल सच की पड़ताल में ये बात सामने आई है कि अशोक गहलोत जिस बात का इस्तेमाल विरोधियों पर हमले के लिए कर रहे थे उसी का एक छोटा सा हिस्सा काटकर उनके ही खिलाफ इस्तेमाल किया जाने लगा. अशोक गहलोत के वैज्ञानिक अवतार का दावा करने वाला वायरल वीडियो झूठा साबित हुआ है.
देखें वायरल सच का वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















