उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने जारी किया मिनी मेनिफेस्टो

उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव में कमर कस चुकी कांग्रेस ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों से पहले मिनी मेनिफेस्टो जारी किया है. जिसे 'रावत के संकल्प' का नाम दिया है. मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नौ संकल्प जारी किया. उत्ताखंड की कुल 70 विधानसभा सीटों एक चरण में 15 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं.
उत्तराखण्ड की जनता के लिए मेरे संकल्प। कांग्रेस ही उत्तराखण्ड का एक मात्र विकल्प।@INCIndia @OfficeOfRG #रावत_के_संकल्प pic.twitter.com/rLPizB2D21
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 28, 2017
जानिए क्या है कांग्रेस के मिनी मेनिफेस्टो में क्या-क्या है
1.2500 रुपया बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा, 1 घर से 1 आदमी को नौकरी. 2. आपदा प्रबंधन को गाँव तक लेकर जायेंगे. आपदा मित्र की व्यवस्था. 3. बिजली, पानी और सड़क की सुविधा 4. सरकारी नौकरियो में महिलाओं को 33% आरक्षण. 5. पांच साल में पर्यटकों की संख्या 3 गुना करने का लक्ष्य 6. हर नौजवान को फ्री स्मार्टफोन , 1 साल के लिए फ्री कालिंग और डाटा 7. 2017 तक हर मलिन बस्ती के लोगो को मालिकाना हक 8. एससी, एसटी और ओबीसी बच्चो को कंपीटिटिव एग्जाम के लिए कोचिंग, पृथक प्रशिक्षण संस्थान. 9. सैनिको के हित के लिए मार्च तक नया मंत्रालय.
कांग्रेस के इस मिनी मेनिफेस्टो पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए इसे छलावा बताया है. बीजेपी प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह का कहना है कि आपदा के लिए पिछले 5 साल में कुछ क्यों नहीं किया जो अब करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















