शाहजहांपुर: प्रशासन ने नहीं की मदद तो भीख मांगकर बच्चों ने जुटाए कफन के पैसे

नई दिल्ली: यूपी के शाहजहांपुर की जहां इंसानियत शर्मसार हुई है. चार छोटे-छोटे बच्चों को को भीख मांगकर अपनी मां के लिए कफन का इंतजाम करना पड़ा है. बच्चों ने भीख मांगकर अपनी मां का अंतिम संस्कार किया लेकिन पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद शाहजहांपुर प्रशासन सोता रहा. बच्चों और गांववालों ने कई बार प्रशासन से मदद मांगी लेकिन किसी अधिकारी ने उनकी मदद नहीं की. थक हारकर बच्चों ने भीख मांगकर अपनी मां का अंतिम संस्कार किया.

यह मामला शाहजहांपुर के जलालाबाद कस्बे के देवरिया मंदिर की है. जिला प्रशासन से कोई मदद न मिलने से बेसहारा महिला राम देवी अपने चार बच्चों के साथ देवरिया मंदिर परिसर में झोपडी डालकर रह रही थी. काम के दौरान उसे जहरीले सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद कई बार ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सुचना दी लेकिन लापरवाही के चलते किसी अधिकारी ने मौके पर तक पहुंचने की जहमत नहीं उठाई.

इसके बाद मासूम बच्चो ने मां के कफन के लिये लोगों से भीख मांगी और कफन के पैसे जुटाकर अंतिम संस्कार किया. ग्रामीणों ने बताया इन अनाथ बच्चों का परिवार में कोई नहीं है.
खबरों के मुताबिक रामदेवी का पति भैया लाल पांच साल उन्हें छोड़ कर चला गया था जिसके बाद महिला ही मेहनत मजदूरी करके बच्चों का पेट पाल रही थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















