यूपी: जुड़वा बहनों ने CBSE की 12वीं की परीक्षा में हासिल किए एक जैसे अंक
हाथरस जिले के निवासी सुचेतन राज की जुड़वां बेटियों मानसी और मान्या ने CBSE 12वीं में एक समान 95.8% नंबर हासिल किए हैं. दोनों बहनों ने कहा कि हम एक साथ बैठकर पढ़ते थे और एक-दूसरे के डाउट क्लियर करते थे. दोनों को किताबें पढ़ना पसंद है, हमारा स्वभाव भी एक जैसा है.

आगरा: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के निवासी सुचेतन राज सिंह की दो जुड़वां बेटियां मानसी और मानवी ने CBSE 12वीं में एक समान 95.8% नंबर हासिल किए हैं. उनकी केवल शक्ल ही नहीं मिलतीं बल्कि उनमें शिक्षा के साथ और भी कई चीज़े एक जैसी ही हैं. जुड़वा बहन मानसी और मान्या ने सबको हैरान कर दिया है.
बहनों ने हासिल किए 95.8 प्रतिशत नंबर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सोमवार 13 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. रिजल्ट जारी होने के बाद से इंटरनेट पर ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में रहने वाली जुड़वां बहनें चर्चा में बनी हुई हैं. मानसी सिंह और मान्या सिंह ने पांच विषयों में एक समान 95.8 प्रतिशत नंबर हासिल कर सभी को चौंका दिया है.
10वीं में भी दोनों बहनों के नंबर लगभग बराबर थे
इससे पहले 10वीं में भी दोनों बहनों के नंबर लगभग बराबर थे केवल एक प्रतिशत का अंतर था, दोनों एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में पढ़ती हैं. मूल रूप से हाथरस की रहने वाली सुचेतन राज सिंह और जया सिंह के यहां 3 मार्च, 2003 को जन्मी जुड़वां बेटियों की शक्ल ही नहीं पसंद, व्यवहार और पढ़ाई तक एक- दूसरे से मिलती है.
समान अंक आने पर मानसी, मान्या को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि दोनों के सभी विषय मे एक जैसे नंबर आएंगे, दोनों ने बताया कि मेहनत काफी की थी अच्छे नंबर आएंगे इसकी पूरी उम्मीद थी. इसके साथ ही दोनों बेटियों के माता-पिता भी रिजल्ट देखकर आश्चर्य में हैं.
मुंबई: भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, IMD ने जारी किया 'रेड अलर्ट' यूपी: बागी विधायक अदिति सिंह और राकेश सिंह की सदस्यता पर रार, विधानसभा अध्यक्ष के फैसले के खिलाफ HC जाएगी कांग्रेसटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















