Politics: आज इन तीन विधानसभाओं के मॉनसून सत्र में भी गर्म रहेगा राजनीतिक पारा, जानिए वजह
Political News: देश के अलग-अलग राज्यों में अब भी विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. आज कुछ विधानसभाओं में आपको जोरदार बहस नजर आएगी और राजनीतिक पारा हाई दिखेगा. आइए विस्तार से बताते हैं वजह.

Monsoon Season in Assembly: बेशक अभी आपको लोकसभा और राज्यसभा की हलचल न दिखाई दे रही हो. इसकी वजह अभी यहां किसी सत्र का न होना है. संसद का अगला सत्र शीतकालीन सत्र होगा जो नवंबर में शुरू होगा, लेकिन देश के अलग-अलग राज्यों में अब भी विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. मॉनसून में बारिश से भले ही उन राज्यों का तापमान ठंडा हो, लेकिन विधानसभा में राजनीतिक तपिश काफी नजर आ रही है. इसी कड़ी में आज कुछ विधानसभाओं में आपको जोरदार बहस नजर आएगी और राजनीतिक पारा हाई दिखेगा. चलिए फिर आपको बताते हैं कि आज किस विधानसभा में हो सकता है हंगामा और क्या है इसकी वजह.
1. यूपी विधानसभा
देश की राजनीति में यूपी का बड़ा योगदान है. सबसे ज्यादा लोकसभा सीट इसी प्रदेश में है. इसके अलावा सबसे ज्यादा सदस्यों वाली विधानसभा (403 सीट) भी यूपी की ही है. ऐसे में यहां की राजनीतिक को इग्नोर नहीं किया जा सकता. आज से यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र में अनुपूरक बजट लाया जाएगा. 11 बजे से शुरू होने वाला यह सत्र हंगामेदार रहेगा, क्योंकि विपक्ष महंगाई, बेरोज़गारी समेत कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरेगी और हंगामा करेगी. जोरदार हंगामे के आसार इसलिए भी हैं क्योंकि सपा और आरएलडी समेत अन्य विपक्षी दल विधानसभा में प्रवेश भी आंदोलन के साथ ही करने वाले हैं.
2. राजस्थान विधानसभा
राजस्थान विधानसभा का सत्र भी आज से ही शुरू हो रहा है. प्रदेश सरकार के सामने अभी लंबी वायरस बड़ी चुनौती बन गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि आज सत्र शुरू होने पर विपक्षी दल गलहलोत सरकार को लंपी वायरस के मुद्दे पर घेरेगी. इसे लेकर जोरदार हंगामा हो सकता है.
3. कर्नाटक विधानसभा
अभी कर्नाटक विधानसभा का भी सत्र चल रहा है, लेकिन आज सत्र में जोरदार हंगामा हो सकता है. दरअसल, धर्मांतरण के खिलाफ बिल पास होने के बाद आज इस पर फिर से हंगामा हो सकता है. इसके अलावा विपक्षी दल राज्य सरकार को बाढ़ और करप्शन जैसे मुद्दों पर भी घेरने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























