एक्सप्लोरर

UP Assembly Elections 2022: जानें उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हर एक सीट पर कब होगा मतदान?

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे.

UP Election 2022 Date Schedule: देश में कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा करने के साथ ही सभी चुनावी राज्यों में आचार संहिता भी लागू कर दी है. उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे. उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 1 चरण में चुनाव होंगे. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 1 चरण में मतदान होगा. गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए भी 1 चरण में ही वोटिंग होगी. मणिपुर में 60 सीटों पर 2 चरण में चुनाव संपन्न होंगे.

क्या है चुनावों की तारीख?

यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं मणिपुर में दो, गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में सिर्फ एक ही चरण में मतदान होगा. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा. इसके अलावा 14 फरवरी को यूपी के साथ ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग होगी. इन तीन राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होगी. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग होगी.

इसे भी पढ़ेंः Five States Election 2022: 5 राज्यों में चुनावों का एलान, रैलियों पर 15 जनवरी तक रोक, EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी 10 अहम बातें

उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. जिसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी रखी गई है. वहीं 27 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. जिसमें 11 जिलों शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ की 58 सीटों पर मतदान किए जाएंगे.

पहले चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के दौरान 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों में मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, फतेहपुर सीकरी, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, अनूपशहर, देबई, शिकारपुर, खुरजा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कैराना, थाना भवन, बरौत,दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, खेरागढ़, फतेहाबाद, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा देहात, बुलंदशहर, स्याना,  बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, छपरौली, खतौली, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छटा, मांट और गोवर्द्घन में वोट डाले जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः Election 2022 Schedule: तारीखों का एलान तो अब हुआ...उससे पहले ही यूपी में सबको मात दे गए पीएम मोदी, अखिलेश, प्रियंका राहुल सब पीछे

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के दौरान  21 जनवरी को अधिसूचना जारी करने के साथ ही 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख रखी गई है. इसके साथ ही उम्मीदवार 31 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को किया जाएगा. इस दौरान 9 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान होगा.

दूसरे चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के दौरान 9 जिलों की कुल 55 विधानसभा सीटों में नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, बेहट, नकुर, नजीबाबाद, नूरपुर, कांट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, रामपुर (मनिहारनपुर), गंगोह, मुरादाबाद नगर, कुंडर्की, मिलक, धनौरा, नौगवां सादत, अमरोहा, हसनपुर, बिलारी, चंदौसी, असमोली, गुन्नौर, बिसौली, सहसवां, सहारनपुर, ददरौली, बिलसी, बदायूं, कटरा, जलालाबाद, तिहार, पुवायां, संभल, सुर, चमरौआ, मीरागंज, भोजीपुरा,  दातागंज, बहेरी,बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, नवाबगंज, फरीदपुर,  बिलासपुर, रामपुर और शेखपुर पर मतदान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः UP Election 2022: abp के 'घोषणापत्र' कार्यक्रम में तीखे सवालों के अखिलेश यादव ने दिए जवाब, बताया कब जाएंगे अयोध्या

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा 16 जिलों की विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. इसके लिए चुनाव आयोग 25 जनवरी को अधिसूचना जारी करेगा, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी होगी, जिसमें नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों को 4 फरवरी तक का समय मिलेगा, वहीं तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी के दिन संपन्न कराया जाएगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के 16 जिलों कासगंज, हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर की 59 सीटों पर मतदान होगा.

तीसरे चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के दौरान 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों में फिरोजाबाद, सिकोहाबाद, मरहारा, जलेसर, सादाबाद, सिंदरा राव, टुंडला, जसराना, सिरसागंज, कासगंज, हाथरस, किशनी, करथल, कैमगंज, पटियाली, अलीगंज, एटा, अमनपुर, मैनपुरी, भोगांव, अमृतपुर, फर्रुखाबाद, बिजनौर, छिबरामऊ, तिरवा, कन्नौज, अकबरपुर- रनिया, सिकंदरा, भरथाना, बिधुना, औरैया, रसूलाबाद, सीशामऊ, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर, माधौगढ़, कालपी, भोगनीपुर, बिल्हौर, बिठूर, कल्याणपुर, ओरई, बबिना, झांसी नगर, मऊरानीपुर, गरौठा, ललितपुर, माहरौली, डिबियागंज, गोविंदनगर, महोबा, चरखारी, जसवंतनगर, इटावा, आर्य नगर, हमीरपुर और रथ पर मतदान कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Five States Election 2022: 5 राज्यों में चुनावों का एलान, रैलियों पर 15 जनवरी तक रोक, EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी 10 अहम बातें

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को किया जाएगा. इस दौरान उत्तर प्रदेश के 9 जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा की 60 सीटों पर मतदान होगा. जिसके लिए 27 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन की तारीख का अंतिम दिन 3 फरवरी तय किया गया है. वहीं 7 फरवरी तक उम्मीदवार स्वेच्छा से अपना नाम वापस ले सकते हैं. 

चौथे चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के मतदान के लिए  9 जिलों की 60 विधानसभा सीटों में लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, पीलीभीत, धौरहरा, लखीमपुर, लहरपुर, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, हरदोई, मलिहाबाद, बरखेरा, पुरनपुर, बिसवां, सेवाता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रिख, गोला गोकर्णनाथ, श्रीनगर, बिसलपुर, पलिया, निघासन, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, आयशाह, कास्ता, मोहम्मदी, महोली, सीतापुर हरगांव, मोहनलालगंज, बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंडवारी, बाबेरऊ, नरैनी, बांदा, गोपामऊ, सैंडी, बांगरमऊ, सफीपुर, मोहान, उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, हुसैनगंज, खागा, सवायजपुर और शाहाबाद में मतदान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Assembly Election 2022 Date: पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद, 10 मार्च को नतीजे, जानिए यूपी-पंजाब-उत्तराखंड-गोवा और मणिपुर में कब पड़ेंगे वोट

उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का चुनाव

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा. इस दौरान 11 जिलों श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट और प्रयागराज की 60 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके लिए चुनाव आयोग 1 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा. वहीं 8 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन कर पाएंगे. वहीं 11 फरवरी तक नाम वापसी का मौका दिया गया है. 

पांचवें चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के मतदान के लिए 11 जिलों की कुल 60 विधानसभा सीटों में इलाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, फाफामऊ, सोरांव, फूलपुर, प्रतापपुर, हांडिया, मेजा, कुरसी, राम नगर, बाराबंकी, बीकापुर, करछना, बारा, कोरांव, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, जगदीशपुर, गौरीगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, अमेठी, इसौली, गोंडा, कटरा बाजार, करनैलगंज, सुल्तानपुर, कैसरगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा, रानीगंज, सदर, लंभुआ, कादीपुर, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, जैदपुर, बाबागंज, कुंडा, सिरथू, मंझनपुर, चैल, दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, तिलाई और सलोन में वोट डाले जाएंगे.

इसे भी पढ़ेंः Election 2022 Schedule: 5 राज्यों में बजा चुनावी बिगुल, चुनाव आयोग के ऐलान के बाद ये बोले BJP-SP-AAP और Congress के नेता

उत्तर प्रदेश में मतदान का छठवां चरण

छठवें चरण के दौरान उत्तर प्रदेश में 10 जिलों बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, आंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया में 3 मार्च को वोटिंग होगी. इस दौरान 57 सीटों पर मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग 4 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा. उम्मीदवार के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी होगी, जिसमें नाम वापसी के लिए उसे 16 फरवरी तक का समय दिया गया है.

छठवें चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

छठवें चरण के मतदान के दौरान उत्तर प्रदेश में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों में कटेहरी, टांडा, बैरिया, अलापुर, बांसडीह, जलालपुर, तुलसीपुर, गैंसणी, गोरखपुर शहर, गोरखपुर देहात, उतरौला, बलरामपुर, चौरी चौरा, बांसगांव, शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बंसी, इटावा, डुमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रुदौली, कुशीनगर, हाटा, रामकोला, बस्ती सदर, महादेवा, फेफना, बलिया नगर, मेंहदवई, खलीलाबाद, रसारा, धंघाटा, फरेंदा, नौतनवा, तमकुही राज, फाजिल नगर, रुद्रपुर, देवरिया, सिसवा, महाराजगंज, पनियारा, कैंपियागंज, पिपराइच, सहजनवां, खजानी, चिल्लूपार, खड्डा, पड़रौना, पठारदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, सलेमपुर, बरहाज, बेल्थरा रोड और सिंकदरपुर में मतदान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः ABP C-Voter Survey: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक यूपी चुनाव में मुद्दा बनेगा? जनता ने दिए हैरान करने वाले जवाब

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान

उत्तर प्रदेश में सांतवा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. इस दौरान प्रदेश के 9 जिलों आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र की 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा. चुनाव आयोग इसके लिए 10 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा. सांतवें चरण के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन 17 फरवरी तक कर सकते हैं. वहीं 21 फरवरी को नाम वापसी की अंतीम तारीख होगा. 

सांतवें चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

फिलहाल उत्तर प्रदेश के अंतिम चरण के चुनाव के लिए 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों में राबट्र्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी,  शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बुलंदशहर में मतदान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः ABP C-Voter Survey: क्या UP में नेता कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं? सर्वे में जनता ने दिया हैरान करने वाला जवाब

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Lok Sabha Election 2024: 24 घंटे में ममता बनर्जी का यू-टर्न, पहले कहा- I.N.D.I.A. को देंगे बाहर से समर्थन, अब बोलीं- गठबंधन का हिस्सा हैं हम
24 घंटे में ममता बनर्जी का यू-टर्न, पहले कहा- I.N.D.I.A. को देंगे बाहर से समर्थन, अब बोलीं- गठबंधन का हिस्सा हैं हम
Swati Maliwal Case: दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का स्वाति मालीवाल को समर्थन, ऋचा मिश्रा बोलीं- 'यह महिलाओं...'
दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का स्वाति मालीवाल को समर्थन, ऋचा मिश्रा बोलीं- 'यह महिलाओं...'
Srikanth Box Office Collection Day 7: आधी लागत वसूलने से इंच भर दूर रह गई  'श्रीकांत', 7वें दिन भी की करोड़ों में कमाई
आधी लागत वसूलने से इंच भर दूर 'श्रीकांत', जानें-7वें दिन का कलेक्शन
Swati Maliwal Assault: 'एक्टिंग के बजाय लिया जाए एक्शन', स्वाति मालीवाल संग मारपीट से 'आगबबूला' हुए पूर्व पति नवीन जयहिंद
'एक्टिंग के बजाय लिया जाए एक्शन', स्वाति मालीवाल संग मारपीट से 'आगबबूला' हुए पूर्व पति नवीन जयहिंद
Advertisement
for smartphones
and tablets

वीडियोज

Rahul Gandhi रायबरेली से जीत पाएंगे या नहीं? जनता ने बता दी सच्चाई | Raibareli Election 2024Loksabha Election 2024: पाकिस्तान संसद के अंदर...'भारत विजय' का ट्रेलर | ABP News | PakistanSwati Maliwal Case: आखिर राजनीति में क्यों महिला सम्मान पर नेता बंटोरना चाहते हैं वोट?Swati Maliwal Case में Arvind Kejriwal पर सवालों की बौछार..पर नहीं मिला एक भी जवाब! देखिए ये रिपोर्ट

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Lok Sabha Election 2024: 24 घंटे में ममता बनर्जी का यू-टर्न, पहले कहा- I.N.D.I.A. को देंगे बाहर से समर्थन, अब बोलीं- गठबंधन का हिस्सा हैं हम
24 घंटे में ममता बनर्जी का यू-टर्न, पहले कहा- I.N.D.I.A. को देंगे बाहर से समर्थन, अब बोलीं- गठबंधन का हिस्सा हैं हम
Swati Maliwal Case: दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का स्वाति मालीवाल को समर्थन, ऋचा मिश्रा बोलीं- 'यह महिलाओं...'
दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का स्वाति मालीवाल को समर्थन, ऋचा मिश्रा बोलीं- 'यह महिलाओं...'
Srikanth Box Office Collection Day 7: आधी लागत वसूलने से इंच भर दूर रह गई  'श्रीकांत', 7वें दिन भी की करोड़ों में कमाई
आधी लागत वसूलने से इंच भर दूर 'श्रीकांत', जानें-7वें दिन का कलेक्शन
Swati Maliwal Assault: 'एक्टिंग के बजाय लिया जाए एक्शन', स्वाति मालीवाल संग मारपीट से 'आगबबूला' हुए पूर्व पति नवीन जयहिंद
'एक्टिंग के बजाय लिया जाए एक्शन', स्वाति मालीवाल संग मारपीट से 'आगबबूला' हुए पूर्व पति नवीन जयहिंद
​AIIMS Jobs 2024: एम्स में निकली 74 पद पर भर्तियां, 67 हजार मिलेगी सैलरी
एम्स में निकली 74 पद पर भर्तियां, 67 हजार मिलेगी सैलरी
दशकों बाद उतरे फिर भी जीत लिया मैदान, कपिल सिब्बल बने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
दशकों बाद उतरे फिर भी जीत लिया मैदान, कपिल सिब्बल बने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
Amit Shah Srinagar Visit: अचानक श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, कई समुदायों से की बातचीत, मोहम्मद अकबर बोले- हम पर किया एहसान
अचानक श्रीनगर पहुंचे अमित शाह, कई समुदायों से की बातचीत, मोहम्मद अकबर बोले- हम पर किया एहसान
Exclusive: नीतीश कुमार के मन में फिर कुछ चल रहा? तेजस्वी यादव के बाद अब मुकेश सहनी ने किया बड़ा इशारा
नीतीश कुमार के मन में फिर कुछ चल रहा? मुकेश सहनी ने किया बड़ा इशारा
Embed widget