तमिल एक्टर विजय को केंद्र ने दी Y श्रेणी की सुरक्षा, अन्नामलाई बोले- DMK ने क्यों नहीं दिया सिक्योरिटी कवर?
TVK Vijay Get Y Security: केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले चार प्रकार के सिक्योरिटी कवर- एक्स, वाई, जेड और जेड+ किसी भी व्यक्ति को उसके जोखिम स्तर के बेस पर दिए जाते हैं.

TVK Vijay Get Y Security: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु में तमिलागा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख एक्टर से नेता बने विजय को वाई श्रेणी की सिक्योरिटी दे दी है. खुफिया ब्यूरो की ओर से आंतरिक सुरक्षा ऑडिट किया गया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने विजय को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार (13 फरवरी, 2025) को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि वाई सुरक्षा कवरेज के तहत टीवीके प्रमुख विजय के साथ आठ से 11 जवान और एक या दो कमांडो चौबीसों घंटे रहेंगे.
क्यों मिली विजय को वाई सुरक्षा?
केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले चार प्रकार के सिक्योरिटी कवर- एक्स, वाई, जेड और जेड+ किसी भी व्यक्ति को उसके जोखिम स्तर के बेस पर दिए जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक, जब भी विजय सार्वजनिक रूप से कहीं जाएंगे तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाई सिक्योरिटी कवर लागू होगा. सरकार का मानना है कि विजय जिस स्थान पर जाएंगे वहां पर भारी भीड़ उमड़ेगी, जिसे सुरक्षाकर्मी बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकेंगे.
AIDMK नेता को भी दी गई है CRPF सुरक्षा
इस बीच तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सरकार पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में दूरदर्शिता न दिखाने का आरोप लगाया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “केंद्र सरकार ने विपक्षी नेता ईपीएस (एडप्पाडी के पलानीस्वामी) को सीआरपीएफ सुरक्षा दी है, भले ही एआईएडीएमके (अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) भाजपा के साथ गठबंधन में हो या नहीं.”
अन्नामलाई ने DMK पर साधा निशाना
अन्नामलाई के मुताबिक, कई एजेंसियों की ओर से एडप्पाडी के पलानीस्वामी की जान को खतरा बताए जाने के बाद उन्हें सुरक्षा कवर दिया है. इसी तरह से केंद्र सरकार ने विजय को भी वाई सिक्योरिटी दी. उन्होंने कहा कि विजय लोगोंं से नहीं मिल पा रहे हैं, जिसका कारण है भारी भीड़. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने विजय को सुरक्षा क्यों नहीं दी. राज्य सरकार आगे आकर उनको सुरक्षा क्यों नहीं देती. तमिलनाडु में एक्स, वाई, जेड श्रेणी की सुरक्षा है. डीएमके ने खुद क्यों नहीं किया.
यह भी पढ़ें- अमेरिका के अवैध प्रवासियों से भरे विमान की अमृतसर में लैंडिंग पर विवाद, भगवंत मान को मिला कांग्रेस का साथ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















