महाराष्ट्रः NCP का दामन छोड़ BJP में शामिल हुए छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन राजे भोसले
महाराष्ट्र में एनसीपी को बड़ा झटका लगा है. सतारा से NCP सांसद उदयनराजे भोसले ने इस्तीफा दे दिया है. अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले जहां सभी राजनीतिक दल रणनीति बनाने में लगे हैं तो वहीं पार्टी नेताओं का दल-बदल का सिलसिला भी जारी है. चुनाव से ठीक पहले आज NCP के एक बड़े नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. शनिवार को महाराष्ट्र के सतारा से सांसद और NCP के बड़े नेता उदयनराजे भोसले बीजेपी का दामन थामेंगे.
शुक्रवार को उदयनराजे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पास पहुंचे थे जहां बतौर सांसद अपना इस्तीफा उन्होंने सौंपा. बता दें कि उदयनराजे भोसले छत्रपति शिवाजी के वंसज हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी दिनों से थी. अटकलों को खत्म करते हुये शुक्रवार को उन्होंने घोषणा की कि वह शनिवार यानि आज दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी में शामिल होंगे.
आजपर्यंत आपण सर्वांनी दिलेल्या प्रेमाच्या व आशीर्वादाच्या जोरावर समाजकार्य करण्याची प्रेरणा मिळत राहिली अपेक्षा आहे आपले हेच प्रेम व आशीर्वाद अविरत माझ्या पाठीशी राहील.@narendramodi @Dev_Fadnavis @nitin_gadkari @AmitShah pic.twitter.com/hNv7LYlRMU
— Chhatrapati Udayanraje Bhonsle (@Chh_Udayanraje) September 13, 2019
भोंसले ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर दी. सोशल मीडिया साइट पर एक ग्राफिक साझा करते हुए भोंसले ने कहा कि वह शनिवार को बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी दिल्ली में इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा से सांसद भोंसले ने एक दिन पहले गुरुवार को पुणे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी. भोसले ने ट्वीट किया, ''मुझे आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिली. मेरे लिए उसी प्यार और आशीर्वाद को हमेशा बनाए रखियेगा.''
यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बोले- ज्यूडिशियल सिस्टम में रिफॉर्म की जरूरत यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने '24 साल' की छात्र नेता को दिया टिकट ABP न्यूज़ की खबर पर एक्शन: यूपी में अब मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी कमाई पर खुद टैक्स भरेंगेPoK में चिल्लाते इमरान, कराची में टूटता पाकिस्तान, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























