कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में खुफिया जानकारी मिलने बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने जवाबी कर्रवाई की.
Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश का नाकाम किया. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. फिलहाल सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. सुरक्षाबलों को आशंका है कि यहां और भी आतंकी छिपे हो सकते हैं.
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
कुपवाड़ा में आतंकियों के घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय ने शुक्रवार (4 अक्टूबर 2024) जिले में संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू किया था. संदिग्ध गतिविधि पाए जाने के बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार को ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के चटरू गांव में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था.
बारूदी सुरंग विस्फोट में सेन के दो जवान घायल
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास शुक्रवार को बारूदी सुरंग विस्फोट में सेन के दो जवान घायल हो गए. दोनों जवानों को ड्रगमुल्ला स्थित सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. सेना की सिख रेजिमेंट के जवानों का एक दल एलओसी पर गश्त कर रहा था.
जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव बिना किसी हिंसा और खून-खराबे के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. सीमा पार से किसी भी मनसूबे को नाकाम करने के लिए चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों का अतिरिक्त तैनाती की गई थी. इससे पहले 28 सितंबर को कठुआ जिले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद की मौत हो गई थी. इस मुठभेड़ के अगल दूसरे दिन सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मारा गिराया था.
पिछले हफ्ते शनिवार (28 सितंबर 2024) को कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में एनकाउंटर हुआ था. इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि गोलीबारी में सेना के चार जवान और कुलगाम एएसपी घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें : सोमनाथ मंदिर के पास बुलडोजर ऐक्शन पर रोक नहीं: SC ने कहा- गुजरात सरकार का जवाब देखकर लेंगे फैसला