दिल्ली: लापरवाही की वजह से सेंटर लॉक ने ली दो मासूम बच्चों की जान
लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि मामूली सी लापरवाही दो मासूमों की जिंदगी पर भारी पड़ जाएगी.

नई दिल्ली: अगर आप के पास सेंटर लॉक वाली कार है तो ये खबर देखना आपके लिए बेहद जरूरी है, देखिए दिल्ली में लापरवाही की वजह से कैसे सेंटर लॉक ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली. लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है कि मामूली सी लापरवाही दो मासूमों की जिंदगी पर भारी पड़ जाएगी. ये तस्वीरें दिल्ली के रनहोला इलाके के दास गार्डन कालोनी की है.

5 साल का मासूम राज और 4 साल का मासूम सोनू अब इस दुनिया में नहीं रहे. पिता की जरा सी लापरवाही ने बेटे और भतीजे की जान ले ली. बताया जा रहा है राज के पिता कैब ड्राइवर है और जब वो अपनी ड्यूटी करके घर पहुंचा तो उसने घर के बाहर खाली पड़े प्लॉट में कार खड़ी कर दी. उसी बीच ड्राइवर का बेटा राज और भतीजा सोनू वहीँ खेल रहे थे ऐसे में कार ड्राइवर घर के अंदर चला गया और दोनों बच्चे कार में बैठ कर खेलने लगे. कार ड्राइवर को याद आया कि उसने कार लॉक नहीं की है और उसने घर के अंदर से ही कार को सेंटर लॉक कर दिया. दोनों बच्चे कार के अंदर ही फंस गए. दोनों मासूमों की दम घुटने से मौत हो गई.
पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है और मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























