त्रिपुरा: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जनसभा करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से जुड़े चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्य के दौर पर होंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

अगरतला: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज त्रिपुरा का दौरा करेंगे. वहां यहां एक चुनावी जनसभा करेंगे. राहुल दोपहर 12.30 बजे उनाकोटि जिले के कैलाशहर में रामकृष्ण महाविद्यालय स्टेडियम ग्राउंड में जनसभा करेंगे. बताते चलें कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोटिंग होनी है. उससे पहले आज राज्य में चुनावी प्रचार का भी आज आखिरी दिन है.
त्रिपुरा में आज थमेगा चुनाव प्रचार
त्रिपुरा में 18 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम थम जाएगा. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में से 59 सीटों के लिए मतदान 18 फरवरी को होना है. जबकि राज्य के चारीलाम विधानसभा सीट पर अब 12 मार्च को मतदान होगा.
सीपीएम प्रत्याशी के निधन के कारण यहां मतदान टल गया है. सीट से सीपीएम उम्मीदवार रामेन्द्र नारायण देबबर्मा का चुनाव प्रचार के दौरान 11 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























