मानसून सत्र: विपक्ष का मुकाबला करने की रणनीति पर बीजेपी के सीनियर नेताओं-मंत्रियों ने की चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, मानसून सत्र के दौरान विपक्ष का मुकाबला करने के लिए रणनीति बनाने के लिए बीजेपी के टॉप नेताओं और मंत्रियों ने चर्चा की. बैठक राजनाथ सिंह के आवास पर एक घंटे से ज्यादा चली.

Parliament Monsoon Session: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने संसद के आगामी मानसून सत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा करने और विपक्ष का मुकाबला करने को लेकर पार्टी की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को एक बैठक की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई, जो एक घंटे से अधिक समय तक चली.
संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने का कार्यक्रम है और कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद यह पहला सत्र होगा. दूसरी लहर पहली लहर से ज्यादा भयावह थी. विपक्ष द्वारा यह मुद्दा उठाकर सरकार को घेरे जाने की संभावना है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव और मुख्तार अब्बास नकवी और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन सहित अन्य मंत्री बैठक में उपस्थित थे. उनके अलावा, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी बैठक में शरीक हुए. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी नेताओं ने आगामी सत्र के लिए संसद में पार्टी की रणनीति पर और पूरक अनुदान मांगों और महत्वपूर्ण विधेयकों का पारित होना सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा की.
उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की शिकस्त के बाद विपक्ष के हौसले बुलंद हैं और वह कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जुड़े मुद्दे उठाने की योजना बना रहा है. वहीं, भगवा पार्टी अपनी रणनीति को और सुदृढ़ करना चाहती है ताकि वह विपक्ष का कारगर तरीके से मुकाबला कर सके. लोकसभा में करीब 17 विधेयक पेश किये जाने के लिए सूचीबद्ध हैं जिनमें पांच विधेयक विचारार्थ और पारित करने के लिए हैं. वहीं राज्य सभा में समान संख्या में विधेयक पेश किये जाने की उम्मीद है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता, कहा- लोग कोरोना की तीसरी लहर को मौसम समाचार की तरह ले रहे हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















