15 अक्टूबर 2018: एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें

1. यौन शोषण के आरोपों पर एमजे अकबर ने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. उनके वकील इन मनगढंत और बेबुनियाद आरोपों पर गौर कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक एमजे अकबर कल अदालत में आपराधिक मानहानि का केस दायर कर सकते हैं. वहीं कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी चुप्पी तोड़ें. https://bit.ly/2OqseG4
2. नवजोत सिंह सिद्धू पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान की तारीफ करनी है तो इमरान खान की कैबिनेट में शामिल हो जाएं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को जवाब देना चाहिए कि उनके पाकिस्तान के प्रति इतने अधिक प्रेम का क्या कारण है? सिद्धू ने कहा था कि दक्षिण भारत के बदले पाकिस्तान जाना अच्छा लगता है.https://bit.ly/2pV3ib3
3. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में जज की पत्नी और बेटे को गोली मारने वाले आरोपी गनर को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया. अस्पताल में जज की पत्नी ने दम तोड़ दिया और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.https://bit.ly/2QPJxgx
4. करीब एक महीने तक दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच उन्हें विशेष विमान से दिल्ली से गोवा ले जाया गया. पैनक्रियाज की बीमारी के इलाज के लिए पर्रिकर को 15 सितंबर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था. https://bit.ly/2NFZiVF
5. हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की. भारत ने अपने घर में लगातार 10 सीरीज जीत कर ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.https://bit.ly/2CImJwl
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























