एक्सप्लोरर
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें

1. पंजाब और गोवा में चुनाव खत्म हो गए हैं. सभी उम्मीदवारों की किस्मत वोटिंग मशीन में बंद हो चुकी हैं. *गोवा में भारी मतदान हुआ है. करीब 83 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं*.http://bit.ly/2jO2Upx 2. *मेरठ की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि यूपी को SCAM य़ानि एसपी, कांग्रेस, अखिलेश और मायावती से बचाना है*.http://bit.ly/2k6WIKf 3. *उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज दो आतंकवादी मारे गये, जबकि अभियान के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हो गये*. http://bit.ly/2kzJDfN 4. निजी बैंकों में दूसरा सबसे बड़ा बैंक एचडीएफसी अब कैश ट्रांजेक्शन पर ज्यादा फीस वसूल करेगा. *बैंक ने अपनी शाखाओं में कैश ट्रांजेक्शन की संख्या भी कम कर दी है. अब 5 की जगह, चार बार ही नकदी पैसा मुफ्त निकाला जा सकेगा*. http://bit.ly/2l8rHWg 5. *भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 100 रुपये के नए नोट जारी करेगा. ये नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत जारी किए जाएंगे*. इन नोटों में जहां सीरियल नंबर लिखा होता है, उसके पीछे इनसेट अक्षर ‘आर’ लिखा होगा और 100 रुपये के नए नोट में ये ‘आर’ उभरा होगा. पुराने 100 रुपये के नोट भी प्रचलन में जारी रहेंगे. http://bit.ly/2l8gMMe *दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2kDF4Rz अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























