'सेंसरशिप को स्वीकार करने के लिए नहीं चुने गए...', TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री शेयर कर कसा तंज
BBC Controversial Documentary: केंद्र सरकार ने यूट्यूब पर बीबीसी डॉक्यूमेंट्री से संबंधित वीडियो को भी ब्लॉक कर दिया है.

Mahua Moitra Shared BBC Controversial Documentary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर राजनीति जारी है. केंद्र सरकार ने डॉक्यूमेंट्री को एक 'प्रोपेगेंडा पीस' बताकर यूट्यूब और ट्विटर से हटा दिया है. वहीं इसका लिंक अब भी कई जगहों पर मौजूद है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने विवादित डॉक्यूमेंट्री का अर्काइव लिंक शेयर करके पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
टीएमसी सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा, "क्षमा करें, सेंसरशिप स्वीकार करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए नहीं चुने गए हैं." इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लिंक शेयर किया है. उन्होंने आगे कहा, "ये रहा लिंक, आप इसमें जाकर देख सकते हैं. हालांकि बफर करने में थोड़ा समय लगता है."
Sorry, Haven’t been elected to represent world’s largest democracy to accept censorship.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) January 22, 2023
Here’s the link. Watch it while you can.
(Takes a while to buffer though) https://t.co/nZdfh9ekm1
डॉक्यूमेंट्री को बैन करने पर नाराजगी
महुआ मोइत्रा ने सरकार की ओर से विवादित डॉक्यूमेंट्री को बैन करने पर भी नाराजगी जताई थी. उन्होंने इसे तानाशाही बताया था. उन्होंने कहा था, "सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर जुटी है कि भारत में कोई भी बीबीसी शो न देख सके. शर्म की बात है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सम्राट और दरबारी इतने असुरक्षित हैं."
Govt on war footing to ensure noone in India can watch a mere @BBC show.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) January 21, 2023
Shame that the emperor & courtiers of the world’s largest democracy are so insecure.
विवादित डॉक्यूमेंट्री जेडीयू ने क्या कहा?
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने भी इस डॉक्यूमेंट्री का समर्थन किया है. उन्होंने दावा किया कि इस डॉक्यूमेंट्री में फैक्ट्स थे और किसी को भी इससे कोई भी परेशानी नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, "हम प्रेस की आजादी के समर्थक हैं. 2002 के दंगे में कई लोग मारे गए. अगर इस संबंध में कोई भी फैक्ट आ रही सामने आ रहा है तो किसी को भी इस पर आपत्ति नहीं होना चाहिए."
ये भी पढ़ें-महामारी के दौरान PM के ‘फेवरेट मित्र’ की सम्पत्ति 8 गुना कैसे बढ़ी? राहुल गांधी ने एक तीर से साधे कई निशाने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















