लड्डू विवाद के बीच भक्तों के लिए खुशखबरी! तिरुपति दर्शन का है सुनहरा मौका, ये जगहें भी हैं खास
Tirumala Temple: लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मामले के बीच भक्तों के लिए राहत की खबर है. तिरुपति ने दर्शन के ऑनलाइन बुकिंग शेड्यूल अनाउंस कर दिया है.
श्री वेंकटेश्वर मंदिर
श्री वेंकटेश्वर मंदिर, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम का ही हिस्सा है, जो 12वीं शताब्दी में बनकर तैयार हुआ. रोजाना यहां करीब 50 हजार तीर्थयात्री आते हैं. इस मंदिर में बाल मुंडवाने के साथ ही प्रसाद भी चढ़ाया जाता है जो इसके विशेष अनुष्ठान का ही हिस्सा है. यहां प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से 6:30 बजे तक विशेष पूजा होती है. यहां यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय सितंबर और अक्टूबर माना जाता है.
श्रीकालहस्ती मंदिर
श्रीकालहस्ती को हवाओं का मंदिर भी कहा जाता है और तिरुपति से इसकी दूरी 36 किलोमीटर है. श्रीकालहस्ती मंदिर में चोल वास्तुकला का अद्भुत नमूना देखा जा सकता है. ये सबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलता है और यहां यात्रा करने का सबसे अच्छा समय नवंबर से मार्च तक का है.
टीटीडी गार्डन: एक बोटैनिकल रिट्रीट
टीटीडी गार्डन 462 एकड़ में फैला हुआ है ये अपनी हरियाली के लिए जाना जाता है. यहां 14वीं शताब्दी से खेती की जा रही है. यहां तरह-तरह के फूल यात्रियों को काफी आकर्षित करते हैं. इसके फूलों की मंदिरों में आपूर्ति की जाती है. यहां वार्षिक पुष्प शो भी आयोजित होता है. यहां घूमने के लिए सालभर में किसी भी महीने में आया जा सकता है. ये सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुलता है.
ये भी पढ़ें: PARAM Rudra Supercomputer: पीएम नरेंद्र मोदी ने जो 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर्स देश को दिए, उनसे क्या-कुछ होगा काम?