बद्रीनाथ में तापमान पहुंचा माइनस से भी नीचे, श्रद्धालुओं को दर्शन में हो रही है परेशानी
बर्फ की सफेद चादर सोने की चादर के समान चमक रही है. बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी का कहना है कि बर्फबारी के बाद भी यहां तीर्थ यात्रियों का आवागमन जारी है. ठंड पर लोगों की आस्था भारी पड़ रही है.

नई दिल्ली: बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी के बाद बेहद कष्ट में तीर्थयात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस समय बद्रीनाथ धाम में तापमान माइनस से भी नीचे जा चुका है. पानी जम चुका है. गाड़ियों पर बर्फ जमी हुई है लेकिन उसके बाद भी बद्रीनाथ धाम की यात्रा करने के लिए तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं.
बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को बंद हो रहे हैं लेकिन उससे पहले बद्रीनाथ धाम में जिस तरीके से बर्फबारी हो रही है उससे नजारे और भी सुंदर हो गए हैं. बद्रीनाथ धाम में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. बर्फ की सफेद चादर सोने की चादर के समान चमक रही है. बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी का कहना है कि बर्फबारी के बाद भी यहां तीर्थ यात्रियों का आवागमन जारी है. ठंड पर लोगों की आस्था भारी पड़ रही है.
इस बार भगवान बद्री विशाल के कपाट खोलने से लेकर अभी तक 12 लाख से अधिक तीर्थयात्री भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर चुके हैं जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. लगातार ठंड और बर्फबारी के बाद भी लोग बद्रीनाथ धाम में पहुंचकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर रहे हैं. रिकॉर्ड तोड़ तीर्थ यात्रा से शासन-प्रशासन भी खुश दिखाई दे रहा है. चमोली के जिला अधिकारी स्वाति एस भदोरिया का कहना है कि इस बार यात्रा बहुत बेहतर तरीके से चल रही है और भविष्य में भी यात्रा को और सुचारू बनाने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी करेगा.
बद्रीनाथ धाम में सुबह शाम के मौसम में परिवर्तन होने के साथ काफी ठंड बढ़ गई है सुबह धूप निकल रही है तो शाम को अचानक मौसम बदल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. जिस का लुफ्त उठाने के लिए तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. लोग बर्फबारी के बीच बराबर झूम और नाच रहे हैं. साथ ही प्रकृति के इस आनंद का मौज भी उठा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















