शादी में खास मेहमान बनकर अचानक पहुंचा बंदर, नवदंपति को यूं दिया आशीर्वाद, देखें वीडियो
तेलंगाना के मंगापेट मंडल के मल्लुर स्थित हेमाचल लक्ष्मी नरसिंहस्वामी मंदिर में हुई शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोरोना महामारी के इस दौर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सात फेरे ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के बाद से तमाम ऐसी तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन को मास्क पहने या फिर घर की छत पर शादी करते देखा गया. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन जब शादी की रस्में निभा रहे थे उसी दौरान एक बंदर खास मेहमान बनकर आया और दोनों को आशीर्वाद दिया. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अब तक 37 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.
दरअसल, ये अनोखी घटना तेलंगाना के मंगापेट मंडल के मल्लुर स्थित हेमाचल लक्ष्मी नरसिंहस्वामी मंदिर में एक शादी के दौरान हुई. दूल्हा और दुल्हन नोगुरु वेंकटपुरा के बताए जा रहे हैं. जब मंदिर में दूल्हा-दुल्हन शादी की रस्में निभा रहे थे उसी दौरान एक बंदर खास मेहमान बनकर आया और नवदंपति को आशीर्वाद दिया और चला गया. शादी में मौजूद सभी लोग यह दृश्य देखकर हैरान रह गए. दूल्हा-दुल्हन बंदर के आने पर कुछ सेकेंड के लिए रुकते हैं फिर शादी की रस्मों में लग जाते हैं.
हेमाचल लक्ष्मी नरसिंहस्वामी मंदिर में हुई इस शादी का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. मंदिर में हुई इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देखा जा सकता है. इन दिनों काफी सादगी भरे अंदाज में शादियां हो रही हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















