हैदराबाद के बोयिनपल्ली में मिलाद-उन-नबी को लेकर AIMIM के दो गुटों में झड़प, पार्टी कार्यालय पर हमला
हैदराबाद के बोयिनपल्ली इलाके में रविवार को मिलाद-उन-नबी के आयोजन को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच हुई झड़प ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया.

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में धार्मिक उत्सवों के बीच बढ़ती अशांति ने स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. शहर के अलवाल मंडल के बोयिनपल्ली इलाके में रविवार को मिलाद-उन-नबी के आयोजन को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के कार्यकर्ताओं के दो गुटों के बीच हुई झड़प ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया.
इस घटना के दो दिन बाद, मंगलवार को स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने AIMIM के स्थानीय कार्यालय पर हमला कर तोड़फोड़ की, जिससे संपत्ति का भारी नुकसान हुआ. पुलिस ने सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, लेकिन स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.
3000 से अधिक जवान तैनात
मिलाद-उन-नबी, पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला यह पर्व, इस साल 14 सितंबर को शहरभर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था. मार्काजी मिलाद जुलूस कमिटी की ओर से आयोजित मुख्य जुलूस चारमीनार से शुरू होकर मोगलपुरा तक निकला, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. पुलिस ने यहां 3000 से अधिक जवानों को तैनात कर ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए थे, जिससे कोई बड़ी अप्रिय घटना न हो.
हालांकि, बोयिनपल्ली में आयोजन स्थल पर मंच की व्यवस्था को लेकर AIMIM के दो गुटों में विवाद हो गया. अलवाल पुलिस इंस्पेक्टर ए. प्रशांत ने बताया कि झड़प एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुई, जिसमें ईंट-पत्थर चले और कुछ लोग घायल हुए. पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर स्थिति नियंत्रित की.
दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज
दो दिन बाद, बुधवार को घटना ने और भयावह रूप ले लिया. स्थानीय AIMIM कार्यालय पर एक गुट ने हमला कर फर्नीचर तोड़ा, दस्तावेज जलाए और दीवारें क्षतिग्रस्त कीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने नारेबाजी की और पार्टी के खिलाफ निशाना साधा. पुलिस ने बताया कि दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:- आतंकवाद पर UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर धोया, लश्कर और जैश को लेकर कह दी बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















